
Aloo Gobi Unique Recipe: अगर आप वही पुरानी ट्रेडिशनल वाली साधारण आलू-गोभी की सब्जी खाकर बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो पनीर या सफेद मटर ग्रेवी वाली स्टाइल गोभी बेहतरीन विकल्प है। अक्सर लोग आलू-गोभी को साधारण तरीके से भूनकर बनाते हैं, जिसके कारण उसका स्वाद सामान्य रहता है। लेकिन जब आप इसे थोड़ा शाही अंदाज में मसालों के साथ पकाते हैं, तो यह किसी रेस्टोरेंट की डिश जैसी लगने लगती है। यह रेसिपी न केवल आपके परिवार को पसंद आएगी, बल्कि किटी पार्टी या डिनर गेस्ट के लिए भी एकदम परफेक्ट है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री आपकी रसोई में ही आसानी से मिल जाएगी। अगर आप भी कुछ अलग अंदाज में आलू-गोभी की सब्जी बनाना चाहती हैं तो ट्राई करें इस लेख में बताई गई रेसिपी-


इसे भी पढ़ें- Recipe Of The Day: लंच हो या डिनर! फटाफट इस तरीके से बनाएं बीन्स की सब्जी, रोटी-चावल के साथ खाने में लगेगी एकदम परफेक्ट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
क्रीमी आलू-गोभी बनाने की रेसिपी
सबसे पहले आलू-गोभी को काटकर अच्छे से धुल लें।
इसके बाद इन दोनों चीजों को छन्नी वाली थाली में रखें ताकि सारा पानी निकल जाए।
इसके बाद दोनों चीजों को लो फ्लेम पर कड़ाही में तेल डालकर भून लें।
गोल्डन ब्राउन होने के बाद दोनों चीजों को थाली में निकाल लें।
इसके बाद उसी कड़ाही में तेल डालकर प्याज-लहसुन और मिर्च का पेस्ट बनाकर डालें और पकाएं।
फिर इसके बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और 5 मिनट डालकर पकाएं।
अब इसमें पनीर को क्रश करके 10-15 मिनट तक अच्छे से भूनें जब तक तेल रिलीज न हो जाए।
इसके बाद इसमें फ्राई किए गए आलू- गोभी डालें और 3-4 मिनट तक भूनें।
समय पूरा होने के बाद इसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालकर पकाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।