herzindagi
Easy tips to get rid ants from leftover roti in hindi

रात की बची हुई रोटी में लग जाती हैं चीटियां तो काम आएंगे ये हैक्स

जब भी आप अपने किचन में रोटी रखती हैं तो इसमें चीटियां लग जाती हैं, तो यकीनन इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-09, 09:00 IST

इस मौसम में वायु में नमी के कारण न सिर्फ घर की साफ-सफाई का काम बढ़ जाता है बल्कि खाद्य पदार्थों का भी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में वायु में अधिक मात्रा में नमी पाई जाती है और नमी के कारण सामान जल्दी खराब हो जाता है, खासकर रोटी।

हालांकि, कई बार महिलाएं रोटी को स्टोर करने के लिए रोटी हॉट-पॉट का इस्तेमाल करती हैं, मगर फिर भी इसमें चीटियां या फिर फफूंदी लग जाती है। कई बार नमी के कारण रोटी में बदबू आने लगती है। हालांकि, रोटी को नमी से बचाना आसान है, लेकिन चीटियों से छुटकारा दिलाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यकीनन इस लेख में बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स आपके काम आ सकते हैं, जो यकीनन आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

फैब्रिक के साथ रखें काली मिर्च

Black papper for ants

आप रोटी को चीटियों से बचाने के लिए कॉटन के फैब्रिक के साथ काली मिर्च के 5 से 7 दाने रख सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि काली मिर्च की स्मेल से चीटियां रोटी के पास नहीं आती और कॉटन का कपड़ा रोटी को फ्रेश रखता है। इसलिए जब भी आप रोटी को ढलिया में रखें, तो इसे कॉटन के फैब्रिक में स्टोर करके रखें लेकिन अधिक गर्म में कपड़े को न लपेटें।

इसे ज़रूर पढ़ें-फ्रिज में रखे हुए आटे से भी बनेगी फूली-फूली और सॉफ्ट रोटी, जानें हैक्स

एल्युमिनियम फॉयल में तेल लगाकर करें स्टोर

How to store leftover roti

चीटियों को रोटी से बचाने के लिए आप नीम का तेल इस्तेमालकर सकती हैं क्योंकि कहा जाता है कि नीम की खुशबू से चीटियां दूर भागती हैं। इसके लिए आप रोटी को एल्युमिनियम फॉयल में रोल करें और ऊपर से नीम का तेल लगा लें। ऐसा करने से चीटियां रोटी के पास नहीं आएंगी और आपकी रोटी हमेशा फ्रेश रहेंगी।

यह विडियो भी देखें

हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि कई बार आपकी रात की बनी हुई रोटी पर सुबह तक फफूंदी लग जाती है, खासकर बारिश के दिनों में। इसलिए जब भी आप रोटी को स्टोर करें तो एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें।

नमी वाली जगह से रखें दूर

इस मौसम में वायु में नमी बनी रहती है इसलिए आप कोशिश करें कि रोटी को ऐसी जगह रखें, जहां नमी मौजूद न हो क्योंकि अगर आप रोटी को नमी वाली जगह पर रखने से रोटी पर फफूंदी लग सकती है।

दालचीनी पाउडर का करें छिड़काव

Cinnamon

चीटियों से राहत पाने के लिए आपको मार्केट से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस अपने किचन में मौजूद दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चपाती बॉक्स में रोटी रखने से पहले दालचीनी का छिड़काव करें और फिर कपड़ा रखकर रोटी को स्टोर करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-भारत में खाई जाती हैं यह अलग-अलग टाइप की रोटियां, जानिए इनके बारे में

इन टिप्स को करें फॉलो

  • रोटी को रखने के लिए सही चपाती बॉक्स का इस्तेमाल करें।
  • आप बची हुई रोटी को तमाम रोटी के साथ स्टोर न करें।
  • आप रोटी को पॉलिथीन में स्टोर करके फ्रिज में भी रख सकती हैं।

आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।