गरमा गरम सोहन हलवा बनाएं और बरसात का मजा बढ़ाए, जानें इसकी रेसिपी

ये हलवा सभी को पसंद आता है चाहे वो बड़े हो या बच्चे। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।  

cook sohan halwa at home main

सोहन हलवा एक पारंपरिक इंडियन डिजर्ट है जो भारत सहित पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान में भी काफी लोकप्रिय है। यह एक प्रकार का मिठाई है जो मैदे, घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स से बनाई जाती है। इसे बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन इसको टेस्‍ट करते ही आप अपनी सारी मेहनत भूल जाएंगी। सोहन हलवा सभी को पसंद आता है चाहे वो बड़े हो या बच्चे। बच्‍चों को तो ये खासतौर पर पसंद आती है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

how to cook sweets sohan halwa at home inside

इसे जरूर पढ़ें: Easy Breakfast Recipe: बच्चों के लिए 5 मिनट में झटपट बनाएं ब्रेड चीज़ टोस्ट

  • कितने लोगों के लिए- 4
  • तैयारी का समय- 10 मिनट
  • पकने का समय- 45 मिनट

सोहन हलवा बनाने के लिए सामग्री:

  • मैदा- 1/2 किलो
  • चीनी- 1/2 किलो
  • बादाम- 1/4 किलो
  • घी- 1/2 किलो या अंदाजानुसार
  • दूध- 1 कप
  • केसर- 1 टी स्पून
  • पिस्ता- 100 ग्राम
  • किशमिश- 5-6
  • काजू- 5-6
  • हरी इलाइची- 50 ग्राम

सोहन हलवा बनाने का तरीका:

सोहन हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गैस में एक कडा़ही चढ़ाए और इसे गर्म होने दें, जब कड़ाही गर्म हो जाए तो इसमें घी डालें और गर्म होने दें। जब घी गर्म हो जाए तो इसमें मैदा डालें और अच्छी तरह भून लें।

जब मैदे में से महक आनी शुरू हो जाए तो गैस बंद कर दें और कड़ाही को नीचे उतारकर इसे ठंडा होने दें।दूधी का हलवा बनाने के लिए पढ़ें

cook sohan halwa inside

फिर गैस में एक पैन चढ़ाए और इसमें एक लीटर पानी डालें और गर्म होने दें। जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें चीनी डालें और पकने दें। इसे तब तक पकाए जब तक की एक तार की चाशनी तैयार न हो जाए।

अब इसमें मैदा डालकर कड़छी की मदद से अच्‍छे मिला लें। इस बात का ध्यान रखें कि गैस की आंच हल्‍की ही रखें।5 टेस्‍टी और आसान हलवे की रेसिपी सीखें

cook sohan halwa recipe inside

फिर घी गर्म करें और थोड़ा-थोड़ा चाशनी में डालते जाएं और कड़छी के साथ हिलाते जाएं। जब सारा घी मिल जाए और हलवा गाड़ा हो कर कढ़ाई में घी छोड़ने लगे तो उसमे बादाम, पिस्ता, किशमिश, काजू डालें।खजूर का हलवा बनाने के लिए पढ़ें

sohan halwa recipe inside

इसे जरूर पढ़ें: चीज मशरूम मसाला डोसा घर पर बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

अब मिश्रण को नीचे उतारकर एक प्‍लेट में फैला दें, किसी पैन या ट्रे में घी लगा लें और इस मिश्रण को उसमें डालें। जब ये ठंडा हो जाए तो तो उसके टुकड़े काट लें। जैसे ही यह ठंडा हो जाएं तो इसके पीस निकालकर इसे सर्व करें।

तैयार है आपका टेस्‍टी सोहन हलवा। इसे आप बादाम, पिस्ते और इलाइची से इसे गार्निश कर सकती हैं।कद्दू का हलवा बनाने के लिए पढ़ें

Photo courtesy- (Pahalwan's, Amazon.in, Delight Foods, Pakistani Soghat, Gramha)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP