कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है और इस ठंड से राहत पाने के लिए कोई हीटर का सहारा ले रहा है तो कोई गर्म कपड़ों का। मगर, इन सबके साथ ही अपने खानपान में अगर कुछ खास चीजों को शामिल कर लिया जाए तो ठंड से शरीर को बचाया जा सकता है। खैर, इस मौसम में गरम-गरम पकोड़े, चाय और हलवा खाने का मजा ही कुछ और होता है। वैसे इस मौसम में गाजर और मूंग दाल का हलवा बहुत खाया जाता है और इसे आसानी से घर पर बनाया भी जा सकता है। मगर, आज हम आपको एक खास तरह का हलवा बनाना सिखाएंगे। जी हां, आज हम आपको खजूर का हलवा बनाना सिखाएंगे। सर्दियों के मौसम में खजूद बाजार में बहुत बिकता है। बहुत सारे लोग खजूर को ऐसे ही खा जाते हैं लेकिन इसका हलवा भी लाजवाब बनता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं घर पर ही आसान तरीके से खजूर का हलवा बनाना।
Recommended Video
खजूर का हलवा की सामग्री
- 200 ग्राम खजूर
- 1 कप दूध
- 1 ½ कप पाउडर वाली चीनी
- ¼ कप घी
- 100 ग्राम काजू
- ¼ टी स्पून इलायची पाउडर

खजूर का हलवा बनाने की विधि
- सबसे पहले एक पैन ने और उसमे दूध गरम करें। दूध के साथ ही खजूद भी डालें और उबाल आने तक दूध को गरम करें।
- इसके बाद देखें कि दूध गाढ़़ा हो रहा हो तो आंच को थोड़ा धीमा कर दें।
- इसके बाद एक अलग पैन में थोड़ा घी गरम करें और उसमें काजू फ्राई करें।
- जब खजूर का मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तो इसमें चीनी, घी और काजू डालें।
- मिक्सचर जब पैन के किनारे से चिकनाई छोड़ने लगे, तो इसमें इलायची मिक्स करें।
- एक बर्तन पर घी लगाएं। मिक्सचर डालकर सेट होने के लिए रख दें।
- जब मिक्सचर ठंड हो जाए समझ लें कि आपका हलवा तैयार हो गया है। इसे आप अपनी पसंदीदा शेप में काट कर सर्व कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
- खजूर को दूध में डालते वक्त ध्यान रखें कि एक बार दूध में पहले उबाल आ चुका हो। नहीं तो दूध के फटने का डर रहता है।
- खजूर का हलवा बनाने के बाद 3 दिन तक आप इसे फ्रिज में रख सकती हैं।
- अगर हलवे को कोई शेप देना है तो उसके ठंडे होने तक का इंतजार करें। गर्म हलवे को शेप देने से उसका शेप बिगड़ भी सकता है।
- खजूर का हलवा बनाने के लिए हमेशा फुल क्रीम दूध का ही इस्तेमाल करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों