धनिया, पुदीना, पार्सले, बेसिल, सिलांट्रो आप जो भी अपने खाने में इस्तेमाल करते हैं, इन्हें हर्ब्स की कैटेगरी में रखा जाता है। खाने में पड़ते ही यह उसके स्वाद को दोगुना कर देती हैं। लेकिन सबसे बड़ा टास्क होता है इन्हें खरीदना और फिर सही तरीके से स्टोर करना, क्योंकि यह चीजें जल्दी सूख या खराब हो जाती हैं। हममें से अधिकतर लोग धनिया लाकर उसे धोकर यूं ही रख देते हैं और फिर वह अगले ही दिन सूख जाता है। ऐसा ही पुदीना, बेसिल और अन्य हर्ब्स के साथ भी होता होगा।
अगर आप चाहती हैं कि ये चीजें खराब न हो, तो इसके लिए कुछ खास तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं। इन तरीकों से आपका लाया हुआ धनिया दो दिन बाद ही नहीं खराब होगा। आप उसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगी और खाने का स्वाद बढ़ा सकेंगी। तो चलिए जानते हैं फ्रेश हर्ब्स को खरीदने, स्टोर करने और प्रिजर्व करने का तरीका।
अगर पॉसिबल हो तो सुबह-सुबह मंडी या स्थानीय बाजार जाने का प्रयास करें। सुपरमार्केट के मुकाबले बाजारों में आपको ये चीजें ज्यादा ताजी मिलेंगी। दिन भर में धूप के एक्सपोजर और हैंडलिंग से इन हर्ब्स का फ्लेवर फीका पड़ने लगता है और यह पीली पड़ने लगती है। जब भी आप इन्हें खरीदें तो मुरझाई हुई, सूखी या कटी-फीट वाली हर्ब्स न लें।
मॉइश्चर हर्ब्स की शेल्फ लाइफ को छोटा करता है, इसलिए उन्हें तभी धोएं, तब आपके भोजन की सभी तैयार हो गई हो। तेज पानी के नीचे उन्हें धोने से बचें, इससे उनकी पत्तियां टूटती हैं। इसकी बजाय एक भगोने में पानी भरकर उन्हें अच्छी तरह से धोएं। धनिया या डिल जैसी फ्रेश हर्ब्स को साफ करते वक्त ध्यान रखें कि वह बहुत नाजुक होती हैं और तेज पानी में उनकी पत्तियां ज्यादा खराब होंगी। उन्हें धोने के बाद पेपर टावल में जरूर रखकर सुखाएं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें :1 महीने तक फ्रिज में कैसे स्टोर करें पुदीना, न होगा खराब न ही आएगी महक
इसे भी पढ़ें :Kitchen Hacks: लंबे वक्त तक शहद को स्टोर करने के 3 आसान तरीके
आप इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से यूज करके फिर इन्हें आगे के लिए प्रिजर्व भी कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि हर्ब्स को लेकर एक आइस क्यूब ट्रे में डाल दें। उसके ऊपर से पानी या फिर तेल डालें और इसे फ्रिज में रख दें। उसके बाद आपको जब भी खाने में इनकी जरूरत पड़े तो आप उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। हर्ब्स को प्रिजर्व करने का यह तरीका काफी लोग अपनाते हैं।
ये हैं हर्ब्स को खरीदने और स्टोर करने के खास तरीके, जिन्हें आप भी अपना सकती हैं, अगर आप धनिया और पुदीना (घर में 5 मिनट में पुदीना मसाला बनाएं) जैसी चीजों को लंबे समय तक चलाना चाहती हैं। हमें उम्मीद है कि यह फूड हैक आपके काम आएगा। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit : freepik, kitchenkitchenpage & lifemadesimplebakes
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।