सावन के आते ही त्यौहारों की कैसे झड़ी लग जाती है। इसी महीने में हरियाली तीज का त्यौहार भी मनाया जाता है, जिसमें महिलाएं सज-धजकर अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। हालांकि, कई लोग तीज पर व्रत नहीं रखते हैं। बस परिवार के साथ बैठकर बड़ी दावत का मजा लेते हैं।
अगर आपने भी घर में ऐसी किसी दावत का आयोजन किया है, तो इस लेख से आप मेन कोर्स डिशेज का आइडिया ले सकते हैं। हो सकता है आपने पहले से डिसाइड किया हो कि आप क्या बनाएंगे, लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे मौके पर क्या बनाएं, तो हमारी बताई गई रेसिपीज एक सेफ ऑप्शन होंगी।
वेजिटेरियन डिशेज का ऐसा कॉन्बिनेशन आप तैयार कर सकते हैं, जो आपके मेहमानों को बहुत पसंद आएगा। आइए आज हम पनीर काली मिर्च, पंजाबी आलू दम और मेथी मटर मलाई की रेसिपीज जानें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Hariyali Teej Recipes: हरियाली तीज पर ये चीजें बनाकर त्यौहार का मजा करें दोगुना
इसे भी पढ़ें: तीज व्रत में एनर्जी लाने के लिए बनाएं ये हेल्दी डिशेज
ये तीन तरह की रेसिपीज आप सिर्फ तीज में नहीं, बल्कि किसी अन्य फंक्शन में भी बना सकते हैं। हमें उम्मीद है ये रेसिपीज आपको और आपके परिवार को पसंद आएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik & Google searches
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।