हरियाली तीज का व्रत माता पार्वती ने शिव जी के लिए रखी थी ताकि उनकी शादी शिव जी से हो इसलिए रखी थी। तभी से महिलाएं और कुंवारी लड़कियां पति की लंबी आयु और अच्छे वर के लिए व्रत करती हैं। महिलाओं और कुवांरी लड़कियों के लिए हरियाली तीज का व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस व्रत को महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र की कामना और लड़किया अच्छे वर के लिए रखती हैं। यह व्रत निर्जला रखा जाता है, इसलिए इसमें बहुत से लोग सुस्त होने लगते हैं। ऐसे में व्रत रखने वालों को एनर्जी की आवश्यकता होती है। इसलिए व्रत वाले दिन एनर्जेटिक रहने के लिए हमने यहाँ कुछ डिशेज के बारे में बताई है। आप इन डिशेज का सेवन व्रत रखने से पहले करें ताकि आपको ताकत मिले और व्रत वाले दिन सुस्ती महसूस न हो।
साधारण फलों का सेवन करना मुश्किल होता है, ऐसे में आप सभी फ्रूट को मिक्स कर फ्रूट कस्टर्ड बनाएं। फ्रूट कस्टर्ड को आप ऐसे बनाएं कि उसका स्वाद भी लाजवाब लगे, पेट भी भरे और खाने से एनर्जी भी मिले। आप अपने पसंद के फलों को अच्छे से धोकर काट लें। एक तरफ पैन में आधा लीटर दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं और उसमें चीनी और कस्टर्ड पाउडर मिलाएं। आप चाहें तो उसमें बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट भी मिलाएं। दूध के अच्छे से पकने के बाद ठंडा होने दें और फलों को मिक्स कर फ्रूट कस्टर्ड का आनंद लें।
एनर्जी बार का सेवन ही एनर्जी पाने के लिए किया जाता है। इसका सेवन आप व्रत रखने के पहले और बाद में करें, ताकि आपको व्रत के पहले और बाद में कमजोरी नहीं महसूस होती है। एनर्जी बार बनाने के लिए भीगे हुए खजूर को पीस लें, एक पैन में अखरोट, बादाम, नारियल, तिल, खरबूजे के बीज, काजू को भून लें। एक तरफ ओट्स को भी भूनकर पीस लें। अब पैन में पिसे हुए खजूर को गाढ़ा होने तक पकाएं और उसमें शहद, मेवा और ओट्स डालकर मिक्स करें। थाली में इसे फैलाकर रखें और सूखने के बाद काटकर सर्व करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: तीज व्रत पारण के लिए बनाएं छत्तीसगढ़ी चीला, जानें रेसिपी
अपने पसंद के फलों को धोकर काट लें और मिक्सर जारमें डालकर उसमें दही और शहद मिलाएं। पीसने के बाद इसे बाउल में निकालें, ऊपर से कद्दू के बीज, सब्जा के बीज और अनार के दाने डालकर सर्व करें। फलों के सेवन से पेट भी भरता है और एनर्जी के लिए भी बढ़िया है। इसलिए जो फलों का सेवन नहीं करते उन्हें इस तरह से स्मूदी बनाकर पीना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: हरियाली तीज पर ये चीजें बनाकर त्यौहार का मजा करें दोगुना
ये रहे तीन एनर्जी बूस्टर डिश जिसे व्रत के पहले और बाद में जरूर पीएं अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit -Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।