Guru Nanak Jayanti 2024 Khichdi Recipe: गुरु नानक जयंती पर बनाएं पारंपरिक चना दाल खिचड़ी, फटाफट नोट करें रेसिपी

गुरु नानक गुरुपर्व एक महत्वपू्र्ण उतस्व है। यह पहले सिख गुरु, गुरु नानक के जन्म का जश्न मनाता है। गुरुपर्व के दिन, उत्सव सुबह लगभग 4 से 5 बजे से ही शुरू हो जाता है। इस दिन पारंपरिक व्यंजन बनते हैं।
image

गुरुपर्व या गुरु जयंती जल्द ही धूमधाम से मनाई जाएगी। गुरुद्वारों में शबद की ध्वनि गूंजेगी और प्रभाव फेरी में संगीत सुना जाएगा। यह सिख धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है और इस दिन सभी सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी को याद करते हैं।

यह त्योहार सिख धर्म के खास मूल्यों जैसे कि विनम्रता, प्रेम और करुणा का जश्न मनाता है और इस दिन को आत्मचिंतन और सामुदायिक सेवा के लिए जाना जाता है। लंगर जैसी सामुदायिक रसोई जो जाति, पंथ या धर्म की परवाह किए बिना सभी को मुफ्त भोजन प्रदान करती है, कम्यूनिटी की खास हाइलाइट्स को दर्शाती है।

सभी क्षेत्रों के सिख निस्वार्थ सेवा और समानता की भावना को प्रदर्शित करते हुए भोजन पकाने और परोसने के लिए एक साथ आते हैं। गुरुद्वारे में प्रार्थना और भजन पाठ सुबह से ही शुरू हो जाते हैं। इस खास मौके पर जगह-जगह लंगर खिलाया जाता है। इस खुशी के अवसर पर पांच व्यजंन बनाना जरूरी होते हैं।

कहा जाता है कि इस दिन हर पंजाबी रसोई में काली दाल, कड़ा प्रसाद, मीठे चावल, सरसों का साग और मक्के की रोटी के अलावा चना दाल खिचड़ी बनाई जाती है।

इसे भी पढ़ें: आप भी बना सकेंगे परफेक्ट खिचड़ी, इस तरह लगाएं स्वाद का तड़का

चना दाल खिचड़ी बनाने का तरीका-

chana dal khichdi banane ka tareeka

  • सबसे पहले चना दाल को अच्छी तरह से धोएं और इसे कम से कम 15 मिनट के लिए पानी में भिगोएं। भगोने से दाल नरम हो जाती है और यह जल्दी पक भी जाएगी।
  • अब चावल को भी 4-5 बार साफ पानी से धोकर और छानकर अलग रख दें।
  • इसके बाद प्रेशर कुकर में 1 बड़ा चम्मच घी गरम करें। उसमें जीरा डालकर चटकने दें। फिर एक चुटकी हींग डालें और खुशबू आने तक भूनें।
  • अब बारीक कटा हुआ लहसुन-अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर अच्छी तरह से भून लें। ध्यान रखें कि लहसुन और अदरक जले नहीं। प्याज के सुनहरा भूरा होने तक उससे भूनना है।
  • कुकर में कटे हुए टमाटर डालें और उन्हें नरम होने तक पकाएं। जैसे ही टमाटर घी छोड़ने लगे, तो उसमें हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिक्स कर लें। इसे लगभग 2-3 मिनट के लिए पकाएं।

इसे भी पढ़ें: फटाफट बना डालिए खिचड़ी की ये वैरायटीज, स्वाद हमेशा रहेगा याद

  • अब भिगोई हुई चना दाल डालकर उसे मसाले के साथ अच्छे से मिक्स कर लें। 2 कप पानी डालें और प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद कर दें। मध्यम आंच पर 2-3 सीटी आने तक पकाएं।
  • प्रेशर निकल जाने के बाद, ढक्कन को खोलें और इसमें भिगोए हुए चावल डालें। अपने हिसाब से पानी डालकर इसे फिर से प्रेशर कुक करें।
  • दाल और चावल एक साथ मिलकर मैश हो जाएंगे। इसका मतलब है कि खिचड़ी तैयार है। ऊपर से एक चम्मच घी और हरा धनिया डालकर इसका मजा लें।
  • इस खिचड़ी को मसाला पापड़, हरी पुदीना की चटनी और रायते के साथ सर्व करें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चना दाल खिचड़ी रेसिपी Recipe Card

गुरुपर्व के मौके पर आप भी पारंपरिक खिचड़ी बनाकर मजा लें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 6
  • Cooking Level : Low
  • Course: Main Course
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 1 कप चना दाल
  • 1 कप बासमती चावल
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • 2-3 बड़े चम्मच घी
  • 1 मीडियम साइज का प्याज
  • 1 मीडियम साइज का टमाटर
  • 2 हरी मिर्च
  • 2-3 लहसुन की कलियां
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • चुटकी भर हींग
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • बारीक कटा हरा धनिया

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले दाल और चावल को धोकर अलग-अलग भिगोने के लिए रखें।

  • Step 2 :

    प्रेशर कुकर में घी गरम करें और उसमें जीरा और हींग डालकर चटकने दें।

  • Step 3 :

    इसमें लहसुन-अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर अच्छी तरह से भून लें।

  • Step 4 :

    कटे हुए टमाटर डालें और उन्हें नरम होने तक पकाएं। इसके बाद हल्दी और नमक डालकर मिक्स करें।

  • Step 5 :

    अब दाल और चावल डालकर 4-5 सीटी लगवाएं। आपकी खिचड़ी तैयार है।

  • Step 6 :

    ऊपर से घी और हरा धनिया डालकर गार्निश करें। रायता, चटनी और पापड़ के साथ मजे लें।