बिना टमाटर के ऐसे बनाएं हैदराबादी खट्टी दाल, जानें रेसिपी

रोज-रोज साधारण और मिक्स दाल खाकर बोर हो गए हैं, तो आज हम आपके साथ खट्टी दाल की ऐसी रेसिपी शेयर करेंगे, जिसे खाने के बाद बार-बार आप इसकी डिमांड करेंगे।

 
Hyderabadi Khatti Dal step by step

बारिश शुरू हुआ नहीं कि टमाटर की महंगाई आसमान छूने लगती है। ऐसे में लोग टमाटर का इस्तेमाल करना कम कर देते हैं। आज के इस रेसिपी में हम आपके साथ एक ऐसी दाल की रेसिपी शेयर करेंगे, जिसमें टमाटर का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन इसमें टमाटर की तरह खटास है। यह रेसिपी हैदराबाद में बहुत फेमस है और यहां इसे हैदराबादी खट्टी दाल के नाम से जाना जाता है। तुअर दाल को कुछ विशेष सामग्रियों के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है और उसमें खट्टापन लाने के लिए इमली के रस का उपयोग किया जाता है। चलिए इस रेसिपी के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं और टमाटर के महंगाई के बीच घर पर बनाकर इसका स्वाद लेते हैं।

हैदराबादी खट्टी दाल बनाने की विधि:

Hyderabadi Khatti Dal recipe

  • सबसे पहले तुअर दाल को अच्छी तरह से पानी में धोकर 1 घंटे के लिए भिगो दें।
  • एक प्रेशर कुकर में भिगोई हुई दाल, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर, नमक और पानी डालकर 3-4 सीटी तक मध्यम आंच में पकाएं।
  • जब कुकर का भाप निकल जाए, तब दाल को अच्छी तरह से कलछी की मदद से मसल लें और उसमें इमली का गूदा मिलाएं।
  • अब दाल को फिर से मध्यम आंच पर उबालें।
  • एक छोटे पैन में घी या तेल गर्म करें। उसमें जीरा और राई या सरसों के कुछ दाने डालें और उन्हें चटकने दें।
  • जीरा और सरसों के चटकने बाद लहसुन, सूखी लाल मिर्च, हींग, और करी पत्ते डालें और इसे कुछ सेकंड के लिए भूनें।
  • जब यह तड़का तैयार हो जाए तो इसे दाल में डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • दाल को गरम-गरम चावल या रोटी के साथ परोसें और हैदराबादी खट्टी दाल का स्वाद लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP