शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे नूडल्स खाना पसंद न हो और अब तो यह बच्चे से लेकर बड़ो तक सबकी पहली पसंद बना हुआ है। लेकिन जब हम घर पर नूडल्स बनाते हैं तो कई बार ज्यादा बन जाते हैं और अगले दिन बचे हुए नूडल्स को खाने का भी मन नहीं करता है और इसी के वजह से अक्सर लोग नूडल्स को फेंक देते हैं। लेकिन अब आपको बचे हुए नूडल्स को फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपके लिए बचे हुए नूडल्स की ऐसे रेसिपीज लेकर आए हैं जिसे खान के बाद कोई भी यह नहीं पहचान पाएगा कि आपने बचे हुए नूडल्स से कुछ बनाया है और यकीन मानिए इन डिशेज को खाकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा। तो क्या आप भी जानना चाहती हैं कि बचे हुए नूडल्स से क्या-क्या बनाया जा सकता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
बचे हुए नूडल्स को फेंकने की बजाय आप इससे पैनकेक बना सकती हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि नूडल्स पैनकेक बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और आप चाहें तो अपनी पसंद अनुसार इसमें कुछ चीजें डाल सकती हैं या फिर कुछ बदलाव भी कर सकती हैं।
बचे हुए नूडल्स से आप रोल बना सकती हैं और नूडल्स से बना रोल खाने में भी काफी टेस्टी होगा। क्या आप भी जानना चाहती हैं नूडल्स से बने रोल की रेसिपी तो चलिए शुरू करते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:बची हुई कढ़ी से बनाएं ये 3 स्वादिष्ट डिशेज, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
अगर आपको सूप पीना पसंद है तो आप बचे हुए नूडल्स से आप आसानी से हॉट एंड सॉर नूडल्स सूप बना सकती हैं। नूडल्स सूप जितना खाने में टेस्टी होता है उतना ही हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: बची हुई ब्रेड से आप आसानी से बना सकती हैं ये 3 तरह की पुडिंग रेसिपीज
तो अगली बार जब भी नूडल्स बच जाएं तो इन रेसिपीज को बनाएं और लुफ्त उठाएं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Google.Com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।