कढ़ी का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे कढ़ी न पसंद हो। लेकिन, अक्सर ऐसा होता है कि कढ़ी ज्यादा बन जाती हैं क्योंकि हमें लगता है कि कल भी खा लेंगे। लेकिन, होता इसके विपरीत है। ऐसे में अक्सर हम लोग कढ़ी को फेंक देते हैं या खराब समझकर खाते नहीं है। लेकिन, अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपके लिए बची हुई कढ़ी से बनने वाली कुछ ऐसी डिशेज लेकर आए हैं जिसे खाकर सब खुश हो जाएंगे। तो क्या आप जानना चाहती हैं बची हुई कढ़ी से बनने वाली टेस्टी डिशेज की रेसिपी के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इन्हें कैसे बनाया जाता है।
बची हुई कढ़ी- 2 कप, बेसन -1/2 कप, करी पत्ते -7-8, हरी मिर्च- 2, तेल- 1 बड़ा चम्मच, सरसों के बीज -1/2 चम्मच, तिल - 1/2 चम्मच, कटा हुआ नारियल-1 /4 कप, हरा धनिया -1 /2 कप, लाल मिर्च पाउडर-1 /4 चम्मच
इसे जरूर पढ़ें : इस आसान रेसिपी से मिनटों में बनाएं बूंदी की टेस्टी कढ़ी
बची हुई कढ़ी -2 कप ,सूजी -1 कप ,बेकिंग सोडा या ईनो पाउडर -1 /2 टी स्पून ,सरसों के दाने - 1 /2 टी स्पून ,करी पत्ता -8 -10 ,नमक -स्वादानुसार ,तेल -आवश्यकतानुसार ,हरी मिर्च -2 ,इडली या ढोकला स्टैंड
यह विडियो भी देखें
बची हुई कढी़ - 1 कटोरी, गेहूं का आटा - 2 कटोरी, नमक - स्वादानुसार ,लाल मिर्च पाउडर -1 /2 चम्मच, हल्दी पाउडर - 1 /4 चम्मच,धनिया पाउडर - 1 चम्मच,हरी मिर्च - 2 बारीक कटी ,हरा धनिया - 2 चम्मच बारीक कटा, घी या तेल-सेंकने के लिए
इसे जरूर पढ़ें : रात की बची हुई रोटियों से बनाएं आसान और टेस्टी पोहा
इस तरह बची हुई कढ़ी की टेस्टी डिशेज़ बनाएं। यकीन मानिये ये सभी डिशेज़ बड़ों के साथ बच्चों को भी पसंद आएंगी और ये हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट भी हैं ।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and pintrest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।