गर्मियों में किचन की गर्माहट नहीं हो रही है बर्दाश्त, तो इन तरीकों से करें फटाफट काम

गर्मियों में यदि आप किचन के काम को आसन बनाना चाहते हैं और फटाफट काम खत्म करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपके लिए किचन से जुड़े कुछ आसान और सिंपल टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपका काम जल्दी होगा।

 
kitchen tips and tricks in hindi

गर्मियों में अक्सर महिलाएं चाहती हैं कि उन्हें ज्यादा वक्त किचन में न रहना पड़े इस लिए वो कुछ ऐसा ट्रिक और टिप्स अपनाती हैं जिससे उनका काम जल्दी खत्म हो। ऐसे कई सारे बैचलर और सिंगल रहते हैं जो ऑफिस के लिए लेट होते रहते हैं, ऐसे में वे कुछ ऐसा ट्रिक ढूंढते हैं जो उनके काम को जल्दी खत्म करें। आज के इस लेख में महिलाओं, सिंगल और बैचलर्स के लिए गर्मियों में किचन से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक शेयर करने वाले हैं जिससे आपका काम जल्दी होगा।

फ्रिज को ठंडा कैसे करें

अक्सर गर्मियों में हमें लगता है कि फ्रिज बहुत धीमे चल रहा है। ऐसे में फ्रिज के दरवाजे को एक बार चेक करें कि उसमें लगे रबड़ कही ढिले तो नहीं हो गए हैं। ये पता लगाने के लिए फ्रिज बंद करने से पहले न्यूजपेपर रखें और दरवाजा बंद करें। यदि न्यूज पेपर दरवाजे और फ्रिज के बीच में न चिपके तो रबड़ ढीले हो गए हैं, इसे निकालकर दोबारा ठिक कर लें।

फ्रिजर के एक्स्ट्रा बर्फ से ऐसे पाएं राहत

unique kitchen tips

कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में इतना ज्यादा बर्फ जम जाते हैं कि फ्रिजर में दूसरे चीजों को रखने के लिए जगह नहीं होती है। ऐसे में फ्रिजर में एक चम्मच नमक छिड़क दें इससे बर्फ नहीं जमेंगी।

जल्दी आइस क्यूब जमाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

जल्दी बर्फ जमाने के लिए आइस ट्रे में गुनगुने पानी रखें और फिर उसे फ्रिजर में जमने के लिए छोड़ दें। गुनगुना पानी से जल्दी बर्फ जमेंगा।(फ्रिज साफ करने टिप्स)

फटाफट कोल्ड कॉफी कैसे बनाएं

easy kitchen tips

झटपट कोल्ड कॉफी बनाने के लिए पहले से आईस क्यूब बना लें। कोल्ड कॉफीके लिए प्लेन आईस क्यूब बनाने के बजाए कॉफी शुगर वाली क्यूब बनाएं। इसके लिए एक पैन में एक आधा ग्लास पानी गर्म करें और उसमें स्वादानुसार शुगर ऐड करें। शुगर डालने के बाद अच्छे से चाशनी तैयार करें। अब इसमें कॉफी पाउडर मिलाएं और इसे ठंडा करके बर्फ जमने के लिए छोड़ दें। जब भी आपको कोल्ड कॉफी बनाना हो आप इन क्यूब का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: आपका फर्नीचर हमेशा रहेगा नया, बस बनाएं यह फर्नीचर पॉलिश स्प्रे

कोल्ड ड्रिंक को जल्दी ठंडा कैसे करें

kitchen tips and tricks indian

बाजार से जब हम कोल्ड ड्रिंक खरीदकर लाते हैं तो वो गर्म हो जाते हैं, ऐसे में इन्हें जल्द ठंडा करने के लिए एक टॉवल को अच्छे से गिला करें और कोल्ड ड्रिंक बॉटल को लपेटकर फ्रिज में रखें, इससे जल्दी ठंडे होंगे।

इसे भी पढ़ें: इन 5 चीजों पर लगे दाग हटाने के लिए करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल

ये रहे किचन से जुड़े कुछ आसान टिप्स, हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आई है तो हमें कमेंट कर बताएं। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP