herzindagi
comforter tips

क्या आपका Comforter पर्याप्त गर्म नहीं है? सर्दियों में दोगुना गर्माहट पाने के लिए इस तरीके से करें इस्तेमाल

यदि कंफर्टर आपका गर्माहट नहीं दे रहा है पर इसके कारण आपकी रातों की नींद खराब हो रही है तो बता दें, यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इन तरीकों में... 
Editorial
Updated:- 2025-11-17, 19:47 IST

सर्दियों में अक्सर लोग गर्मी को हटाने के लिए कंफर्टर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब वही गर्म ना हो और शरीर की गर्मी न हटाए तो क्या करें। बता दें कि इसके कारण केवल रात की नींद खराब होती है बल्कि शरीर भी सर्दी जुकाम का शिकार हो जाता है। ऐसे में आप कंफर्टर को खरीदने की बजाय पुराने कंफर्टर को ही कई तरीकों से गर्म कर सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कंफर्टर को कैसे गर्म कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...  

कंफर्टर को गर्म रखने के नुस्खे?

बता दें कि आप लेयरिंग के माध्यम से कंफर्टर को गर्म कर सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले आप अपने ऊपर फ्लैनेल की चादर या एक पतली कंबल बिछाएं। अब आप इसके ऊपर कंफर्टर को डाल दें।

comforter tips in hindi (2)

अब आप एक पतला ऊनी थ्रो डालें, जिससे बाहरी हवा कंफर्टर के अंदर ना प्रवेश करें। यह गर्माहट को बाहर निकालने में बेहद उपयोगी है। बता दें कि तीन लेयर शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ कंफर्टर की गरमाहट को वापस लेकर आ सकते हैं।

अक्सर लोग कंफर्टर को सीधे इस्तेमाल करते हैं या सिंथेटिक कवर का उपयोग करते हैं, जिसके कारण गर्मी का एहसास कम होता है। ऐसे में अगर आप कंफर्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए आप फ्लैनेल रुई को हल्का-सा ब्रश करके एक फ्लैनेल मटेरियल वाला डुवेट कवर बनाएं और उसके ऊपर चढ़ाएं। इससे न केवल हवा बाहर रहती है बल्कि शरीर गर्म भी रहता है।

इसे भी पढ़ें -Comforter को लंबे समय तक नया कैसे रखें? जानें धोने और स्टोर करने का आसान और सही तरीका

 जब भी आप कंफर्टर का इस्तेमाल करें तो गहरे रंगों का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप गहरे रंग के रूप में लाल या मैरून रंग ले सकती हैं। यह कमरे की हल्की-सी गर्मी को भी अवशोषित करते हैं, जिससे कंफर्टर ज्यादा गर्म रह सकता है। 

comferter tipa

सोने से पहले आप कंफर्टर को अंदर से गर्म करें ताकि गर्माहट देना शुरू हो जाए। ऐसे में आप कंफर्टर के अंदर ही गर्म पानी की बोतल या हीटिंग पैड रख दें। यह कंफर्टर के अंदर की हवा को गर्म कर देगा। तब आप बिस्तर पर जाएंगे तो आपको तुरंत गर्माहट महसूस होगी और आपका शरीर भी तुरंत गर्म हो जाएगा।

कंफर्टर को इस्तेमाल करने से थोड़ी देर पहले इसे धूप जरूर दिखाएं। इससे कंफर्टर के अंदर की नमी दूर होगी और यह ज्यादा देर तक गर्म रह सकता है।

इसे भी पढ़ें -बारिश में नमी के कारण कम्फर्टर से आने लगी है सीलन की बदबू? ये 5 आसान हैक्स बिना धूप के हटाएंगे स्मेल

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।