herzindagi
image

Instant Mango Pickle Recipe: घर पर बनाएं इंस्टेंट अम्बी का अचार, जानें आसान रेसिपी

आम का अचार खाना है, लेकिन अचार बनाने का वक्त नहीं है? कोई नहीं, एक इंस्टेंट रेसिपी लेकर हम आए हैं जिसे बनाकर आप 10-15 दिनों तक रख सकते हैं। आप जानना चाहेंगे इंस्टेंट अम्बी के अचार की रेसिपी।
Editorial
Updated:- 2025-04-16, 10:19 IST

गर्मी का असली मजा तब आता है जब बाजार में आम की बहार आती है। आम सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि गर्म मौसम में होने वाला मीठा अहसास है। अप्रैल से जुलाई तक इसकी कई किस्में हर गली-चौराहे पर रंग बिखेरती हैं। कोई इसका आमरस बनाता है, कोई शेक या स्मूदी, तो कोई नमक-मिर्च लगाकर सीधा खा जाता है। लेकिन जो स्वाद अंबी के अचार में है, वो किसी और में नहीं!

अब आपको तो पता होगा कि ट्रेडिशनल तरीके से आम का अचार बनाने में समय और मेहनत दोनों लगती है। उसे काटना, मसालों में लपेटना, धूप में रखना… लेकिन अगर आप जल्दी में हैं और वही देसी स्वाद पाना चाहते हैं, तो आज हम लाए हैं इंस्टेंट अम्बी का अचार की झटपट रेसिपी।

इसे बनाने के लिए अचार को 3-4 दिन धूप में रखने की जरूरत नहीं होगी और न लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बस कुछ आसान स्टेप्स में बनाएं तीखा, चटपटा और खट्टा अचार जो रोटी, पराठे या दाल-चावल के साथ हर बार दिल जीत लेगा। चलिए फिर आप भी ट्राई करें रेसिपी।

इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में बनाएं आम के 3 तरह के अचार, जानें आसान रेसिपीज

अम्बी का अचार बनाने का तरीका-

raw mango pickle

  • इसके लिए सबसे पहले अम्बी को धोकर छिलका निकाल लें। अब आम को पारंपरिक तरीके से नहीं काटना है। उसे लंबा-लंबा काटकर रख लें।
  • वहीं, प्याज को भी स्लाइस करके रख लें और साथ ही हरी मिर्च को चाहें बीच से स्लिट करें या दो-तीन टुकड़ों में काटकर अलग रख लें।
  • एक बड़े कटोरे में पहले नमक, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस कटोरे में आम, प्याज के स्लाइस, मिर्च और सरसों का तेल डालकर सभी चीजों को मिला लें।

इसे भी पढ़ें: छोटे-छोटे आम से भी बनाया जा सकता है अचार, मात्र 3 इनग्रेडिएंट्स से मिनटों में करें तैयार

  • इसे ढककर एक-डेढ़ घंटे के लिए गर्म जगह पर छोड़ दें, तो इसमें थोड़ा खटास आ जाएगी। साथ ही, नमक पानी छोड़ेगा। आप इसे टेस्ट करके देख सकते हैं। अगर नमक कम लगे तो थोड़ा और डाल सकते हैं।
  • जब यह फर्मेंट हो जाए, तो एक बर्नी या कांच के जार में इसे डालें। ऊपर से थोड़ा और सरसों का तेल डालें और ढक्कन लगाकर रख लें।
  • बस हो गया आपका झटपट अम्बी का अचार तैयार! अब इसे ऐसे ही स्टोर करके फ्रिज में रखें। ध्यान रखें कि यह अचार 10 से 15 दिनों तक आराम से फ्रिज में टिक सकता है।
  • जब भी अचार निकालें, तो पहले एक बार बोतल को बीच-बीच में हल्के से हिलाते रहें, ताकि रस और मसाले बराबर घुलते रहें।
  • इस तैयार अचार को आप पराठों के साथ खा सकते हैं। दाल-चावल के साथ सर्व करें या फिर सैंडविच में भी लगाकर खा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

अम्बी का अचार Recipe Card

चलिए आपको बताएं कि आप अम्बी से इंस्टेंट पिकल कैसे बना सकते हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 10 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 5 min
Servings: 6
Level: Low
Course: Others
Calories: 25
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 400 ग्राम कच्चा आम (पतला कटा हुआ)
  • 1 बड़ा प्याज
  • 15 से 20 हरी मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 4 बड़े चम्मच सरसों का तेल
  • साफ कांच का जार

Step

  1. Step 1:

    आम को पतला-पतला काट लें। ऐसे ही प्याज को स्लाइस करें और मिर्चों में चीरा लगाएं।

  2. Step 2:

    इन तीनों चीजों को मिक्स करें और उसमें मसाले और सरसों का तेल डालें।

  3. Step 3:

    इसे कुछ देर छोड़ दें। जब यह सेट होने लगे, तो इसे बर्नी में भर लें।

  4. Step 4:

    तैयार अम्बी के अचार को फ्रिज में 10 दिनों तक स्टोर करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।