आंवला आपकी सेहत के लिए अच्छा है और इससे बनने वाला मुरब्बा और खासकर गुड़ से बनने वाला मुरब्बा तो स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद है। लेकिन क्या आप आंवले का गुड़ वाला मुरब्बा बनाने की रेसिपी जानती हैं। इसे आप अपने घर पर आसानी से बना सकती हैं। इसे बनाने में आपको ना तो ज्यादा सामान की जरूरत है और ना ही ज्यादा समय लगेगा।
ये आंवला मुरब्बा आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आंवला खाने से आँखों की रोशनी अच्छी होती है, बाल काले रहते हैं और कम झड़ते हैं, त्वचा पर निखार आता है और पाचन शक्ति भी ठीक रहती है।
सर्दियों के सीज़न में आप एक बार इसे बनाकर रख लें फिर आप इसे कई दिनों तक आराम से खा सकती हैं। दिन में एक आंवले का मुरब्बा ही आपके लिए काफी है।
Read more: आंवले की तीखी चटनी के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगी आप
भाप में ऐसे आंवले को पकाएं
यह विडियो भी देखें
Read more: सर्दी जाने से पहले स्टोर करके रख लें आंवला से बनी ये 6 चीजें
ऐसे चाशनी को करें गाढ़ा
Read more: आंवले की चटपटी कैंडी को घर पर बनाने का ये तरीका जानिए
Tips: मुरब्बा बनाने के लिए बड़े किस्म के आंवले लीजिए. इनका स्वाद कम खारा होता है। जिस कन्टेनर में मुरब्बे को रखे, उसको गरम पानी से धोकर धूप में अच्छे से सुखाकर ही यूज करें। आप चाहे, तो चाशनी गाढ़ी करने के बदले इस मुरब्बे को धूप में रखकर भी बना सकते हैं लेकिन उसमें 15 से 20 दिन लग जाएंगे। धूप में रखने से आंवलों का जूस सूख जाता है, चाशनी गाढ़ी होकर मुरब्बा तैयार हो जाता है। मुरब्बा में अच्छा स्वाद और हल्की खटास लाने के लिए नींबू डाला गया है क्योंकि मुरब्बा काफी मीठा होता है।आप चाहे, तो मुरब्बे में थोड़ी सी काली मिर्च और काला नमक भी डाल सकते हैं. इससे भी मुरब्बा अधिक स्वादिष्ट बनता है। मुरब्बे को भाप में पकाने से इसके पौष्टिक तत्व बचे रहते हैं।मुरब्बे को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए, मुरब्बे को चाशनी में पूरी तरह से डुबोकर रखें. अगर चाशनी कम रह जाती है, तो थोडी सी गुड़ की चाशनी और बनाकर इसमें मिला लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।