नान, तंदूरी और रुमाली ही नहीं ये रोटियां भी हैं मशहूर

क्या आप जानते हैं कि नान, तंदूरी रोटी और साधारण रोटी के अलावा हमारे देश के अलग अलग क्षेत्रों में कई तरह से रोटियां बनाई जाती है। आइए जानते हैं इस लेख में डिफरेंट वैरायटी के रोटियों के बारे में।

 
various types of roti

विभिन्न बोली भाषा और संस्कृति से संपन्न भारत खानपान के मामले में भी आगे हैं। यहां एक ही रेसिपी और डिश को कई अलग-अलग तरीके से बनाई जाती है जो देश के अलावा विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। जब बात एक ही चीज को अलग-अलग तरीके से बनाने की हो ही रही है तो क्यों न आज रोटी के बारे में बात करें। रोटी जो हर घर में सुबह शाम लंच और डिनर के तौर पर बनाई जाती है, इसके बहुत से वेराइटी हैं जिसे विभिन्न अवसर और स्थानों में डिफरेंट स्टाइल में बनाई जाती है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ मशहूर रोटियों के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने किचन में बना सकते हैं।

चावल आटे की रोटी

how to make puran poli

चावल आटे की रोटी छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बहुत फेमस है। इसे धनिया टमाटर और मिर्च के साथ खाया जाता है। गांवों में अक्सर बचे हुए चावल में नमक और चावल आटा मिलाकर हाथ से पीट-पीट कर ये रोटी तैयार की जाती है। ज्यादातर लोग इसे कंडे में सेंककर बनाते हैं वहीं शहरों में इसे तवे में सेका जाता है।

बट्टी रोटी

chawal atta ki roti

बट्टी की रोटी दो तरह के आटे को मिलाकर कोयला या कंडे में सेंक कर बनाई जाती है। इस रोटी को बनाने के लिए गेहूं और बेसन के आटे (बेसन के आटे की रेसिपीज) को बराबर भाग में लें और इसमें हल्का सा नमक मिलाएं और इसे जितना ज्यादा हो सके उतना कड़ा (टाइट) डो बनाएं। अब छोटी-छोटी लोई लेकर हाथ से ही मोटे मोटे रोटी बनाएं और आग में इसे सेंके। जब दोनों तरफ से सेक जाए तो इसे नमक, मिर्च और लहसुन की चटनी पीसकर तेल या घी के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: सॉफ्ट और फूली-फूली नहीं बनती रोटियां तो अपनाएं ये टिप्स

पूरन पोली

kashmiri roti

पूरन पोली बनाने के लिए सबसे पहले भीगे हुए चना दाल को कुकर में उबाल लें और इसमें चीनी, इलायची और जायफल पाउडर (जायफल हेल्थ बेनिफिट्स) डालकर अच्छे से मैश कर कुछ देर पका लें। अब रोटी बनाने के लिए मैदा में हल्का नमक और घी मिलाकर अच्छे से गूंथ लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में रोटी बेल लें और इसमें चने दाल का भरवां भरें और अच्छे से बेल कर तवे में दोनों तरफ घी लगाकर सेंक लें।

कश्मीरी रोटी

कश्मीरी रोटी बनाने के लिए एक छोटे से बाउल में यीस्ट, दही पानी को अच्छे से मिलाकर रखें। अब दूसरे बाउल में मैंद लें और थोड़ा सा घी, नमक और बेकिंग सोडा मिलाएं, सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें आप दही (दही से बनाई जाने वाली रेसिपीज) पानी और यीस्ट मिलाएं। अब रोटी बनाने के लिए आटा गूंथ लें और ऊपर से तेल लगाकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। 3 घंटे बाद छोटी-छोटी लोई लेकर रोटी बेल लें और रोटी के ऊपर दूध लगाकर खसखस डालें। रोटी बनाने के बाद माइक्रोवेव को प्रीहीट करें और रोटी को 3-4 मिनट के सेंक लें और गरमा गरम चाय के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: ठंडी रोटी भी बनी रहेगी सॉफ्ट, जानें रोटी से जुड़े 3 बहुत काम के ट्रिक्स

तो कैसी लगी ये डिफरेंट टाइप की रोटी हमें कमेंट कर बताएं, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। यह आर्टिकल पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर करें।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP