-1761746218964.webp)
शादी के दौरान कई बार बच्चों की जिम्मेदारी के चलते मॉम एंजॉय नहीं कर पाती हैं। ऐसे में बता दें कि आजकल शादी में वेडिंग नैनी की सर्विस काफी फेमस हो रही है। यदि आप शादी को एंजॉय करना चाहती हैं तो आप वेडिंग नैनी को हायर कर सकती हैं। शादी में आपके बच्चों की देखभाल नैनी करती है।
हालांकि, वेडिंग चलन अभी विदेशों तक सीमित है। भारत में इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। लेकिन, भारत में नैनी का चलन काफी है। ऐसे में ये जानना तो बनता है की वेडिंग नानी से क्या फायदा है और नैनी में क्या स्कील्स होनी चाहिए। पढ़ते हैं आगे...
वेडिंग नैनी, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, नैनी यानी बच्चों की देखभाल करने वाली महिला, ऐसे में यदि घर में आपके शादी है तो उस दौरान बच्चों के देखभाल करने में नैनी आपके काम आ सकती है।
-1761747727358.jpg)
इनके चलते माताएं इवेंट को अच्छे से एंजॉय कर पाती हैं।
इसे भी पढ़ें - बच्चों पर पढ़ाई का बोझ डालने से पहले जान लें 3 बातें, वरना जीवन की रेस में रह जाएंगे पीछे
आजकल नैनी बिजनेस काफी बढ़ोतरी पर है। चूंकि माता और पिता दोनों ही वर्किंग होते हैं। ऐसे में बच्चों को संभाल पाना दोनों के लिए मुश्किल हो जाता है। इस कारण किसी एक को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ती है और घर बैठना पड़ता है।
-1761747751143.jpg)
लेकिन रोज की जिम्मेदारी के कारण प्रेशर बढ़ने लगता है, जिससे परेशानियां भी बढ़ती हैं। ऐसे में नैनी को हायर करने से इन सभी परेशानियों से बचा जा सकता है। ऐसे में ये काम भी काफी ट्रेंड कर रहा है।
धैर्य और दया दोनों ही नैनी के अंदर होने बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा ऑर्गनाइजर का होना, फ्लैक्सिबिलिटी, क्रिएटिविटी और बच्चों का इलाज से जुड़ी जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। इनकी सैलरी 20 से 25 हजार के बीच होती है। वहीं, अगर ये घंटे के हिसाब से काम करती हैं तो सैलरी घंटे के हिसाब से हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - क्या आप भी अपने बच्चों पर बनाती हैं पढ़ाई का प्रेशर? एक्सपर्ट से जानें ऐसा करना कितना है गलत
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।