herzindagi
nanny business

बच्चों की टेंशन खत्म...वेडिंग नैनी का बढ़ा क्रेज, शादियों में बच्चों को संभालने के लिए मिलते हैं हजारों रुपये

आजकल वेडिंग नैनी का चलन काफी बढ़ता जा रहा है। विदेश के अलावा यह अपने देश में भी देखा जा रहा है। ऐसे में इसके बारे में सबकुछ जानना तो बनता है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 20:00 IST

शादी के दौरान कई बार बच्चों की जिम्मेदारी के चलते मॉम एंजॉय नहीं कर पाती हैं। ऐसे में बता दें कि आजकल शादी में वेडिंग नैनी की सर्विस काफी फेमस हो रही है। यदि आप शादी को एंजॉय करना चाहती हैं तो आप वेडिंग नैनी को हायर कर सकती हैं। शादी में आपके बच्चों की देखभाल नैनी करती है।

हालांकि, वेडिंग चलन अभी विदेशों तक सीमित है। भारत में इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। लेकिन, भारत में नैनी का चलन काफी है। ऐसे में ये जानना तो बनता है की वेडिंग नानी से क्या फायदा है और नैनी में क्या स्कील्स होनी चाहिए। पढ़ते हैं आगे...

वेडिंग नैनी

वेडिंग नैनी, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, नैनी यानी बच्चों की देखभाल करने वाली महिला, ऐसे में यदि घर में आपके शादी है तो उस दौरान बच्चों के देखभाल करने में नैनी आपके काम आ सकती है।

parenting tips (12)

इनके चलते माताएं इवेंट को अच्छे से एंजॉय कर पाती हैं।

क्या होता है नैनी का काम?

  • बच्चों की देखभाल करना या उन्हें खाना खिलाना, उनके साथ खेलना, कपड़े बदलवाना, उनके सारी जिम्मेदारी को संभालना आदि होता है।
  • ये न केवल बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं बल्कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उनके व्यवहार पर नजर रखना भी नैनी के काम के अंदर आता है।
  • वहीं, नैनी बच्चों के साथ खेलती है, उन्हें पढ़ाती है, उन्हें रचनात्मक गतिविधियों में शामिल भी करती है। 
  • आजकल माता-पिता दोनों ही वर्किंग होते हैं। ऐसे में जब बच्चे थोड़े से बड़े हो जाते हैं तब भी नैनी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में वे पढ़ी-लिखी नैनी हायर करते हैं, जिससे वह आपके बच्चों को पढ़ा भी सके और नियमित रूप से उन्हें एक्टिव भी रखें।

इसे भी पढ़ें - बच्चों पर पढ़ाई का बोझ डालने से पहले जान लें 3 बातें, वरना जीवन की रेस में रह जाएंगे पीछे

क्यों कर रहे हैं नैनी को हायर?

आजकल नैनी बिजनेस काफी बढ़ोतरी पर है। चूंकि माता और पिता दोनों ही वर्किंग होते हैं। ऐसे में बच्चों को संभाल पाना दोनों के लिए मुश्किल हो जाता है। इस कारण किसी एक को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ती है और घर बैठना पड़ता है।

parenting tips (14)

लेकिन रोज की जिम्मेदारी के कारण प्रेशर बढ़ने लगता है, जिससे परेशानियां भी बढ़ती हैं। ऐसे में नैनी को हायर करने से इन सभी परेशानियों से बचा जा सकता है। ऐसे में ये काम भी काफी ट्रेंड कर रहा है। 

नैनी के अंदर कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?

धैर्य और दया दोनों ही नैनी के अंदर होने बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा ऑर्गनाइजर का होना, फ्लैक्सिबिलिटी, क्रिएटिविटी और बच्चों का इलाज से जुड़ी जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। इनकी सैलरी 20 से 25 हजार के बीच होती है। वहीं, अगर ये घंटे के हिसाब से काम करती हैं तो सैलरी घंटे के हिसाब से हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें - क्या आप भी अपने बच्चों पर बनाती हैं पढ़ाई का प्रेशर? एक्सपर्ट से जानें ऐसा करना कितना है गलत

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।