herzindagi
different tadka for pulao in hindi

अपने बोरिंग पुलाव में इन 3 तरीके से लगाएं तड़का, जानिए कैसे 

अगर आप सिंपल चावल खाकर बोर हो गए हैं तो यकीनन इस लेख में बताए गए तड़का फ्लेवर आपके खाने को स्वादिष्ट बना सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-28, 17:59 IST

मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन चावल एक ऐसी चीज है, जिसे लोग अपने आहार में शामिल करते ही हैं क्योंकि चावल न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि आप इससे कई तरह की डिशेज बना सकती हैं। हालांकि, इस मौसम में ज्यादातर लोग हल्का खाना पसंद करते हैं और अपनी थाली में पुलाव को जरूर शामिल करते हैं।

मगर पुलाव बनाने के लिए महिलाएं एक ही रेसिपी को फॉलो करती हैं, जिससे थाली में मौजूद पुलाव बोरिंग लगने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पुलाव में तड़का लगाने के लिए कुछ ऐसी रेसिपीज लेकर आए हैं, जिससे न सिर्फ आपके चावल स्वादिष्ट होंगे बल्कि आपको बनाने में भी मजा आएगा। बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

लाल सूखी मिर्च और जीरे के तड़का

Red Dry Mirch Ka Tadka

सामग्री

  • 5-सूखी लाल मिर्च
  • 1/2 चम्मच- जीरा
  • 6- लहसुन की कली
  • 1- टमाटर
  • 1- प्याज
  • 1 कप- तेल

कैसे लगाएं तड़का?

  • पुलाव में तड़का लगाने के लिए सबसे पहले आप लहसुन का पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद आप टमाटर और प्याज को धोकर बारीक काटकर रख लें।
  • अब एक पैन में 1 कप तेल डालें और गर्म कर लें। (तीन पुलाव की रेसिपी)
  • फिर इसमें जीरा, सूखी लाल मिर्च डालकर खुशबू आने ब्राउन होने दें।
  • अब पैन में प्याज, टमाटर डालकर थोड़ी देर के लिए पका लें।
  • जब यह फ्राई हो जाए तो आप इसमें लहसुन का पेस्ट डाल दें और इसमें चावल डालकर पका लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-Cooking Hacks: उड़द की दाल में इन 3 तरीकों से लगाएं देसी तड़का, स्वाद लगेगा और भी जबरदस्त

प्याज का तड़का

Onion Tadka for Pulao

सामग्री

  • 2- प्याज
  • 10- करी पत्ता
  • 1 छोटा चम्‍मच- राई दाना
  • 1 कप- तेल

कैसे लगाएं तड़का?

  • पुलाव में आप प्याज का तड़का लगा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप प्याज को बारीक काट लें।
  • फिर एक पैन में तेल गर्म करें और जब यह गर्म हो जाए तो आप इसमें राई के दाने डालें और करी पत्ता डाल दें।
  • फिर इसके बाद आप इसे थोड़ी देर पकने दें और फिर प्याज डालकर हल्का ब्राउन होने दें।
  • अब इसमें चावल डाल दें और अच्छी तरह से पका लें। (स्वादिष्ट मैकरोनी पुलाव की रेसिपी)

यह विडियो भी देखें

हींग और मूंगफली का तड़का

Tadka Recipe for Pulao

सामग्री

  • 1/2 कप- देसी घी
  • 1 चम्मच- जीरा
  • 1/2 कप- मूंगफली
  • चुटकी भर- हींग

इसे ज़रूर पढ़ें-राजमा में इन 2 तरीकों से लगाएं देसी तड़का, स्वाद लगेगा और भी जबरदस्त

कैसे लगाएं तड़का?

  • तड़का लगाने के लिए सबसे पहले पैन गर्म करें और फिर इसमें घी डालकर गर्म कर लें।
  • अब इसमें जीरा, हींग और मूंगफली डालें और तड़का थोड़ा चटखने दें।
  • अगर आप चाहें तो इसमें प्याज भी डाल सकती हैं।
  • बस आपका साउथ इंडियन स्टाइल तड़का पुलाव तैयार है।

इस तरह आप अपने बोरिंग पुलाव को स्वादिष्ट बना सकती हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।