herzindagi
popcorn  min recipe

घर पर बनाएं बाजार जैसे अलग-अलग फ्लेवर के पॉपकॉर्न, जानें क्या है रेसिपीज

अगर आप सिंपल पॉपकॉर्न खाकर बोर गए हैं, तो इन अलग-अलग फ्लेवर से बने पॉपकॉर्न की रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2021-11-30, 16:00 IST

पॉपकॉर्न खाना हम सभी को बहुत पसंद होता है। सिनेमा हॉल हो या घर फिल्म देखने समय पॉपकॉर्न हमारा फेवरेट पार्टनर होता है। इसे आप 2 मिनट में फटाफट तैयार कर सकती हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा सामानों की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

आजकल बाजार में कई फ्लेवर के पॉपकॉर्न मिलते हैं, जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। आप चाहें तो इन पॉपकॉर्न को घर पर बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं इन डिफरेंट फ्लेवर पॉपकॉर्न की रेसिपीज।

कैरेमल पॉपकॉर्न-

caramel popcorn

कैरेमल पॉपकॉर्न आपने कई सिनेमाघरों में खाएं होंगे। यह एक मीठा पॉपकॉर्न है जिसका टेस्ट नॉर्मल पॉपकॉर्न से बिल्कुल अलग होता है। कई लोग जो मीठा पसंद करते हैं, उन्हें कैरेमल पॉपकॉर्न पसंद आता है। आप इस पॉपकॉर्न को बड़ी आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं और घर पर ही सीनेमा वाली फील के साथ अपना टाइम एंजॉय कर सकते हैं।

सामान-

  • पॉपकॉर्न - 2 कटोरी
  • चीनी- 1 कटोरी
  • मक्खन- 1 चम्मच

बनाने का तरीका-

  • कैरेमल पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में चीनी को पिघला दें। जब चीनी पिघल कर कैरेमल बन जाए तो इसमें पॉपकॉर्न और मक्खन डाल दें।
  • अब इसे कुछ सेकेंड के लिए ढक दें और पॉपकॉर्न को तैयार होने दें।
  • पॉपकॉर्न तैयार हो जाने के बाद उसे कुछ समय के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।

इन आसान स्टेप्स के साथ आपका कैरेमल पॉपकॉर्न बनकर तैयार हो जाएगा।

ओरियो पॉपकॉर्न-

oreo popcorn

आपने ओरियो के बिस्किट जरूर खाए होंगे, आप चाहें तो ओरियो बिस्किट फ्लेवर के पॉपकॉर्न खा सकते हैं। इस काफी यूनिक कॉम्बिनेशन है, जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। यह भी एक स्वीट पॉपकॉर्न है जिसे चॉकलेट और स्वीट लवर बहुत चाव से खाए। तो आइए जानते हैं ओरियो पॉपकॉर्न की रेसिपी।

सामान-

  • पॉपकॉर्न- 4 कटोरी
  • ओरियो बिस्किट- 10 पीसेस
  • व्हाइट चॉकोचीप- 1 कप

यह विडियो भी देखें

बनाने का तरीका-

  • पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले बिस्किट को अच्छे से क्रश कर लें।
  • फिर एक पैन लें और उसमें पानी गरम करें और व्हाइट चॉकलेट को पिघला दें। चॉकलेट को पिघला कर उसका एक थिक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद एक बाउल में पॉपकॉर्न लें और उसमें व्हाइट चॉकलेट मिक्स करें।
  • फिर ऊपर से ओरियो के क्रश किए हुए टुकड़े डालें।

तो इन आसान स्टेप्स के साथ आपका ओरियों पॉपकॉर्न तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-इस बार ट्राई करें मैकरोनी की ये डिफरेंट रेसिपिज

मसाला पॉपकॉर्न-

masala popcorn

  • कॉर्न- 2 कटोरी
  • बटर- 1 चम्मच
  • हल्दी- 1 चम्मच
  • लाल मिर्च- 1 चम्मच
  • जीरा पाउडर- 1 चम्मच
  • अमचूर- 1 चम्मच
  • गरम मसाला- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें -चाय के साथ सर्व करें क्रिस्पी वेरकी पूरी, जानिए आसान रेसिपी

बनाने का तरीका

  • मसाला पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मक्खन गरम करके पिघला दें।
  • मक्खन पिघलने के बाद पैन में कच्चे मकई के दाने और सभी मसाले डालें। अब बटर को पॉपकॉर्न के साथ अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब एक मिनट तक पॉपकॉर्न को पक जाने दें और पकने के बाद गरमा-गरम इसे प्लेट में सर्व करें।

इन आसान स्टेप्स के साथ आपका मसाला पॉपकॉर्न तैयार हो जाएगा। इस पॉपकॉर्न को बनाने में 5 मिनट से भी कम समय लगता है।

टोमेटो पॉपकॉर्न-

अगर आप पॉपकॉर्न के लिए कुछ डिफरेंट टेस्ट ट्राई करना चाहते हैं। तो आप टोमैटो फ्लेवर के पॉपकॉर्न ट्राई कर सकती हैं। यह आपको काफी टैंगी टेस्ट देता है, इसे आप टोमैटो सॉस की मदद से आसानी से तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है रेसिपी।

सामान-

बनाने का तरीका-

  • पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले पैन में तेल गरम करें।
  • इसके बाद गरम तेल में सॉस डालें और टोमैटो सॉस के साथ अच्छे से मिक्स करें।
  • पॉपकॉर्न तयार होने के बाद उसपर काली मिर्च छिड़के और प्लेट में सर्व करें।

तो इस तरह से आपकी 4 टेस्टी पॉपकॉर्न तैयार हो जाएगें। आपको कौन से फ्लेवर के पॉपकॉर्न सबसे ज्यादा पसंद हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- thereciperebel.com,taste.com, butterwithasideofbread.com sconentent.net, imimg.com and cpcdn.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।