Recipe Of The Day: Rakhi पर भाई का मुंह मीठा करवाने के लिए अभी बनाएं चना दाल बर्फी, जानें सिंपल रेसिपी

यदि आप भी इस रक्षाबंधन अपने हाथ से बनी मिठाई को भाई को बनाकर खिलाना चाहती हैं, तो आज हम आपको चना दाल से बनी बर्फी की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। 
image

हर त्योहार का मजा मिठाई के बिना अधूरा होता है। ऐसे में भाई-बहन के इस खास पर्व पर जबतक मीठा न हो तो रिश्तों में मिठास नहीं घुलती है। वैसे तो हम फेस्टिवल पर मार्केट से मिठाइयां खरीदकर लाते हैं, लेकिन मिलावट और शुद्ध नहीं होने की वजह से आजकल लोग घर पर ही डेजर्ट बनाना पसंद करते हैं। अगर आप इस रक्षाबंधन अपने भाई को सरप्राइज देना चाहती हैं। जिसको देखते ही आपका भाई एकदम खुश हो जाएगा। वहीं अगर इस रक्षाबंधन आप अपने हाथों से बना हुआ कुछ भाई खिलाना चाहती हैं फिर तो यह और भी ज्यादा बढ़िया रहेगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक यूनिक मिठाई की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। जिसको आप राखी के त्योहार पर घर पर बनाकर अपने भाई को खिला सकती हैं। यह मिठाई भाई-बहन के रिश्तों में भी ज्यादा मिठास घोल देगी। वहीं इस मिठाई को खाने के बाद आपका भाई खूब तारीफ भी करेगा।

हम जिस मिठाई की आपको रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। उसका नाम चना दाल की बर्फी है। यह डेजर्ट खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है और इसको आप बनाकर महीनों तक स्टोर भी करके रख सकती हैं। आइए जान लेते हैं चना दाल की बर्फी बनाने की विधि।

चना दाल की बर्फी बनाने की रेसिपी

Raksha Bandhan sweets

  • सबसे पहले भुने चने लेकर उनका छिलका हटा लेना है।
  • अब भुने चने लेकर उन्हें मिक्सर जार में डालकर पीस लेना है।
  • फिर आपको एक कड़ाही में देसी घी डालना है।
  • घी गर्म हो जाने पर आपको उसमें भुने चने का पाउडर डालकर भून लेना है।
  • अच्छी तरह भुन जाने के बाद आपको इसमें मावा मिलाना है।
  • अब आप इसमें ड्राई फ्रूट्स को पीसकर डालें और फिर मिक्स करें।
  • इसके बाद आपको इसमें इलायची पाउडर डालना है।
  • अब एक दूसरे पैन में आप चाशनी बना लें।
  • चाशनी बन जाने के बाद आपको मावा और भूने चने का मिश्रण इसमें मिला देना है।

Traditional Indian barfi recipe

  • फिर आप एक प्लेट में देसी घी को डालकर पूरी थाली में फैला दें।
  • इसके ऊपर आपको तैयार बर्फी का मिश्रण डालकर फैलाना है।
  • अब आप चांदी की वर्क और बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।
  • फिर आपको इसे बर्फी के या अपने मनचाहे आकार काट लेना है।
  • आपकी स्वादिष्ट मिठाई चना बर्फी राखी के लिए बनकर तैयार है।

इसे भी पढ़ें-Recipe Of The Day: अब सत्तू नहीं, ट्राई करें आलू चना की लिट्टी, जानें आसान रेसिपी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चना दाल बर्फी Recipe Card

चना दाल बर्फी रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :60 min
  • Preparation Time : 30 min
  • Cooking Time : 30 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 400
  • Cuisine: Indian
  • Author: Priyanka Yadav

सामग्री

  • भुने चने- 200 ग्राम
  • मावा-200 ग्राम
  • काजू-100 ग्राम
  • बादाम-100 ग्राम
  • पिस्ते- 100 ग्राम
  • किशमिश- 100 ग्राम
  • चांदी का वर्क- गार्निश के लिए
  • देसी घी- 4 बड़े चम्मच
  • चीनी- 250 ग्राम

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले आपको भुने चने मिक्सर जार में डालकर पीस लेने हैं।

  • Step 2 :

    एक कड़ाही में देसी घी डालकर उसमें भुने चने का पाउडर डालकर पीस लें।

  • Step 3 :

    चने भुन जाने के बाद आपको इसमें मावा मिक्स करना है।

  • Step 4 :

    फिर आपको इस मिश्रण में इलायची पाउडर और ग्राइंडर जार में पिसे हुए ड्राई फ्रूट्स भी डालने हैं।

  • Step 5 :

    दूसरे पैन में आपको चीनी और पानी डालकर चाशनी बना लेनी है।

  • Step 6 :

    भुने चने और मावे वाला मिश्रण चाशनी बन जाने के बाद उसमें मिला देना है।

  • Step 7 :

    आपकी टेस्टी चना बर्फी रक्षाबंधन के लिए बनकर तैयार है।

  • Step 8 :

    आप इसको ड्राई फ्रूट्स और चांदी के वर्क से गार्निश करें।