फ्रिज में रखा-रखा खराब हो रहा है शरीफा, तो बनाएं ये टेस्टी डिशेज

शरीफा एक स्वादिष्ट फल है जो कि अक्सर अक्टूबर-नवंबर के महीने में आता है। शरीफा का स्वाद हर किसी को पसंद होता है, लोग इसे साधारण खाने के अलावा इससे कई तरह की डिशेज भी बनाते हैं।

 
custard apple dishes

अभी शरीफा खाने का यह सही समय है। बाजार में आपको जुलाई से ही शरीफा देखने को मिल जाएंगे। शरीफा एक मौसमी फल है जो की मानसून खत्म होने और सर्दी के मौसम की शुरुआत तक बाजार में मिलता है। शरीफा का तसीर ठंडा होता है, इसलिए इसके अधिक सेवन से आपको सर्दी लग सकती है। शरीफा को सीताफल और कस्टर्ड एप्पल के नाम से जाना जाता है। खाने में स्वाद से भरपूर इस रसीले फल को हर कोई खाना पसंद करते हैं। सीताफल या शरीफा के फल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे विटामिन, प्रोटीन, पोटेशियम, मैग्नीशियम आदी।

लोग हमेशा एक से दो किलो सीताफल घर ले आते हैं। रसीले और मीठे स्वाद के कारण एक से दो सीताफल खाने के बाद मन भर जाता है, जिसके बाद लोग शरीफा को फ्रीज में रख देते हैं। शरीफा को ऐसे ही फ्रिज में छोड़ने के बजाए आप उससे बहुत सारे टेस्टी डिश बना सकते हैं। ये डिश बहुत ही सरल तरीके से बना सकते हैं और खाने में भी स्वादिष्ट लगता है।

सीताफल हलवा

custard apple sweet dishes

सीताफल (शरीफा खाने के फायदे) के छिलके को पहले छील काट लें और बीज को निकालकर अलग रखें। अब एक बाउल या प्लेट में गुदा निकालकर रखें। गुदा को एक पैन में भून लें और आधा कप दूध डालकर 10-12 मिनट तक पकाएं। पकाने के बाद उसमें इलायची पाउडर, मावा, दूध पाउडर, भुना हुआ नारियल और ड्राई फ्रूट मिलाकर मिक्स करें। थोड़ी देर पकाएं और अच्छे से मैशर की मदद से मैश कर लें और खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: शरीफा खरीदने में हो रही है परेशानी, तो इन टिप्स से करें खरीदारी

सीताफल शेक

custard apple fruit ()

शरीफा शेक बनाने के लिए पहले सीताफल के बीज और छिलका को निकालकर मिक्सर जार (मिक्सर जार की सफाई) में रखें। जार में ठंडा दूध और चीनी डालकर स्मूथ ब्लेंड कर लें। अब सर्विंग गिलास में रूह अफजा को चारो ओर फैलाते हुए डालें, फिर उसमें चिआ सीड्स डालें और धीरे से शेक डालें। शेक में ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालते हुए गार्निश कर सर्व करें।

सीताफल खीर

custard apple tasty dishes

कस्टर्ड एप्पल या शरीफा खीर बनाने के लिए पहले सीताफल के बीज और छिलके को अलग करें और गूदा को मैश कर लें। अब एक मोटे तले वाले पैन में दूध उबालने के लिए रखें। दूध जब गाढ़ा हो जाए तो उसमें केसर और मैश किया हुआ गूदा मिलाएं। इसे कुछ देर स्पैटुला से चलाते हुए पकाएं। पकने के बाद खीर में इलायची पाउडर और पसंदिदा ड्राई फ्रूट डालकर मिक्स करें। ठंडा होने के बाद बाउल निकालकर परोसें।

इसे भी पढ़ें: शरीफा की तरह ही दिखने वाले इस दुर्लभ फल के बारे में आप भी जानें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP