
हमारी मैनेजर बहुत फूडी हैं और वह अक्सर शाम को कुछ स्वादिष्ट मंगवाकर हमें ट्रीट देती हैं। ऐसे में बारिश हो जाए, तो चाय और समोसे तो आना तय हैं। हम जिस कैफे से समोसे और चाय मंगवाते हैं, उन्हें भी पता है कि कौन-से डिपार्टमेंट में स्नैक्स जाने हैं। क्या आप भी अक्सर ऐसा करते हैं? दरअसल, बारिश का पर्याय ही चाय और समोसे हैं। घर पर हैं, तो समोसे के साथ पकोड़े शामिल हो जाते हैं मगर चाय का साथ यह डिलिशियस स्नैक्स कभी नहीं छोड़ते।
देश का पसंदीदा स्नैक समोसा छोटी-मोटी पार्टीज से लेकर घर के बड़े फंक्शन में भी नजर आता है। क्या कभी किसी ने सोचा था कि विदेश की पैदाइश समोसा कभी हमारे देश में इतना लोकप्रिय हो सकता है।
आज इसकी लोकप्रियता का सबब ऐसा है कि समोसे के ढेरों वर्जन बनने और बिकने लगे हैं। दिल्ली के लक्ष्मी नगर एरिया में राम जी समोसे वाला बहुत फेमस है। यहां भीड़ लगी रहती है। वजह है यहां के समोसे जो सिर्फ आलू की फिलिंग्स से तैयार नहीं होते बल्कि चॉकलेट से लेकर पास्ता और चाउमीन से भरे होते हैं। कमाल की बात यह है कि लोग इन्हें खूब चाव से खाते हैं।
अब जब फिलिंग के साथ छेड़छाड़ हो सकती है, तो फिर बाहर के कवर से क्यों नहीं। लोगों ने इसके कवर को भी ट्रायएंगल छोड़ अलग-अलग शेप में बनाना शुरू किया है। अब कॉर्न डॉग की तरह भी इसे बनाया जाता है। टेंड्र में बने हुए क्रंची समोसा स्टिक को देख हमने सोचा क्यों न हम भी आपको इसकी रेसिपी बताएं।
इसे भी पढ़ें: एकदम परफेक्ट बनेंगे आपके समोसे बस आटा गूंथते समय इन बातों का रखें ध्यान

इसे भी पढ़ें: आटे को फोल्ड करें और बनाएं हलवाई जैसा खस्ता समोसा, ये आसान तरीका बदल देगा आपकी समोसा बनाने की कला
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आइए आपको बताएं कि नए स्टाइल में समोसा कैसे बनाया जा सकता है।
सबसे पहले आटा वाली सामग्री को एक साथ मिलाकर आटा गूंथ लें।
इसके बाद फिलिंग्स तैयार करें। पैन में तेल डालकर जीरा और हरी मिर्च डालकर भूनें।
इसके प्याज डालकर सुनहरा करें और फिर आलू, मटर और पनीर डालने के साथ बाकी मसाले डालकर मिक्स करें।
आंच बंद करके मिश्रण को ठंडा कर लें। मिश्रण को लेकर स्टिक में लगाएं।
आटे को बेलकर किनारों में कट लगा लें। स्टिक को बीच में रखकर किनारों पर पानी लगाएं और फिर लपेट लें।
तैयार स्टिक्स को तेल में तलें और फिर गर्मागर्म चटनी के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।