बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत के हिस्सों में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया की साधना करके मनाई जाती है। इस चार दिवसीय त्योहार में कई अनुष्ठान होते हैं। इसका पहला दिन नहाय खाए के नाम से जाना जाता है और दूसरे दिन खरना जैसे अनुष्ठान का पालन किया जाता है। इस दिन पूरे दिन व्रत करके शाम को गुड़ और चावल की खीर बनाई जाती है जिसे खरना रसिया कहते हैं।
भक्तजन सूर्यास्त के बाद खरना प्रसाद के साथ अपना उपवास तोड़ते हैं। इस प्रसाद में आमतौर पर रसिया (गुड़ और चावल की खीर), चपाती (रोटी) और फल शामिल होते हैं। भोजन को बहुत सावधानी से तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं, इसे अक्सर साफ मिट्टी के चूल्हे पर पकाने की परंपरा भी है।
प्रसाद को सबसे पहले छठी मैया और सूर्य देव को चढ़ाया जाता है। प्रसाद चढ़ाने के बाद ही भक्त भोजन ग्रहण करते हैं और इसे बाद में परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ शेयर किया जाता है।
गुड़ और चावल की खीर छठ पूजा की पवित्रता और भक्ति को दर्शाती है। गुड़ मीठा होता है, इसलिए इसे शुभ माना जाता है और चावल पोषण का प्रतीक है। माना जाता है कि यह पारंपरिक प्रसाद शरीर और आत्मा को शुद्ध करता है।
इसे भी पढ़ें: घर पर ऐसे झटपट तैयार करें गेहूं की खीर, खाकर सभी हो जाएंगे खुश
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो सकती है लजीज वरी चावल खीर, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
छठ के दूसरे दिन आप प्रसाद में गुड़ और चावल की खीर बना सकते हैं।
चावल को धोकर उसे भिगोकर रखें। वहीं, एक बर्तन में दूध डालकर उसे उबाल आने तक पकाएं।
दूध में उबाल आते ही उसमें चावल डालें और इसे पकने तक धीमी आंच पर गर्म करते रहें।
चावल पक जाएं, तो आंच बंद करके उसे थोड़ा ठंडा करें। इसके बाद गुड़ डालकर अच्छे से मिक्स करें।
इसमें इलायची के दानेडालें। एक पैन में घी डालकर गर्म करें और उसमें ड्राई फ्रूट्स को डालकर भून लें। इन ड्राई फ्रूट्स को खीर में मिलाएं।
प्रसाद के लिए रसिया तैयार है। इसे भोग लगाकर आप आनंद लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।