herzindagi
wheat kheer recipe

घर पर ऐसे झटपट तैयार करें गेहूं की खीर, खाकर सभी हो जाएंगे खुश

Wheat Kheer Recipe: आपने चावल की खीर तो बहुत बार खाई होगी। हालांकि, आज हम आपके लिए एक स्पेशल खीर रेसिपी लेकर आए हैं। इस खीर को खाकर पूरा परिवार रेसिपी का दीवाना हो जाएगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-06, 08:00 IST

Wheat Kheer Recipe: नमकीन व्यंजन चाहे जितने मर्जी खा लो, मीठे की बात अलग है। खासतौर पर खीर साल भर के किसी भी मौसम में खाकर मजा आ जाता है। मगर आज हम आपको चावल नहीं, गेहूं की खीर बनाना सिखाएंगे। यह खीर खाने में तो स्वाद होती ही है, साथ ही इससे हमें ढेर सारे पोषण तत्व भी मिलते हैं। 

विधि

  • गेहूं की खीर बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं को धोकर 30 से 40 मिनट के लिए पानी में भिगो लीजिये। अब इसके बाद गेहूं को छलनी में छानकर पानी निकाल दीजिए। अब गेहूं को एक कपड़े पर डालकर पूरा पानी निकलने तक रखा रहने दें। 
  • गेहूं के अच्छे से सूख जाने के बाद इसके छिलके उतारकर मिक्सर जार में पीस लें। एक से 3 बार धीरे-धीरे गेहूं को ग्राइंड करें। इससे गेहूं के छिलके उतर जाएंगे। छिले हुए गेहूं को एक थाली में निकालकर छिलकों को अलग कर दिजिए। खीर बनाने के लिए यह स्टेप फॉलो करना जरूरी है। 

how to make kheet at home

इसे भी पढ़ेंः  सिर्फ 30 मिनट में बनाएं मलाई गुलाब खीर, जानें आसान रेसिपी

  • अब कुकर इसमें 1.5 कप पानी डाल कर इसमे धुले हुए गेहूं डालकर गेहूं को धीमी आंच पर 1 सीधी आने तक उबाले। 
  • इस बाद आपको जैसे चावल वाली घिर बनाने के लिए दूध को गाढ़ा करते हैं, वो करना है। फिर दूध में इलायची डालें। इसके बाद जब दूध तैयार हो जाए गेहूं, चीनी आदि को भी दूध में डाल दें। 
  • अच्छे से पकाएं और सर्व करें। आपकी स्वादिष्ट गेहूं वाली खीर तैयार है। 

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ेंः Dil Se Indian: विदेश में अब नहीं करेंगे घर को याद, आम से बनाएं देशी खीर

गेहूं की खीर Recipe Card

स्वादिष्ट गेहूं की खीर कैसे बनाएं, जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।

Vegetarian Recipe
Total Time: 45 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 30 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 30
Cuisine: Indian
Author: Geetu Katyal

Ingredients

  • गेहूं - 1/2 कप
  • चीनी - 1/4 कप
  • दूध - 1 लीटर
  • नारियल - 1/4 कप
  • गुड़ - 1/2 कप
  • घी - 4 स्पून
  • काजू - 8-10
  • बादाम - 8-10
  • इलायची - 1/4

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले सभी सामग्रियों को तैयार करके रख लें।

  2. Step 2:

    फिर दूध को उबालें और गेहूं को खीर में डाल दें।

  3. Step 3:

    अब चीनी, ड्राईफ्रूट आदी खीर में डाल दें।

  4. Step 4:

    अब खीर को ठंडा करने के बाद सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।