Nariyal Khajoor Recipe: खाने के साथ अगर कुछ मीठा मिल जाए, तो मजा ही आ जाता है। आमतौर पर अधिकतर लोग खाने के बाद गुड़, मिठाई या फिर चावल से बनी खीर खाना पसंद करते हैं। अब ऐसे में मम्मियां सब्जी, पूड़ी के साथ चावल की खीर या सेवइंया बनाती हैं, लेकिन एक ही तरह की खीर खा-खाकर हम बोर हो जाते हैं, तो कुछ ट्राई करने का सोचते हैं। अगर आप मीठे के शौकीन हैं, लेकिन आप चावल की खीर से कुछ अलग और सेहतमंद ट्राई करना चाहते हैं, तो नारियल खजूर की खीर बनाएं। यह खीर न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि इसे बनाना भी बहुत आसान है। इस रेसिपी की खास बात यह है कि यह बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। चाहे कोई खास मौका हो या बस शाम की हल्की-फुल्की भूख, यह खीर आपको जरूर पसंद आएगी। नीचे देखिए नारियल खजूर बनाने की रेसिपी-
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- बची हुई चावल की खीर से बनाएं पुडिंग, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।
Image Credit- freepik
नारियल खजूर खीर बनाने की रेसिपी
सबसे पहले नारियल को कद्दूकस करके एक तरफ रख दें।
इसके बाद एक भारी तले वाले बर्तन में दूध डालें और उसे उबाल लें।
फिर दूध उबालते समय सूखे मेवे और खजूर को बारीक काट लें।
जब दूध उबलने लगे तो उसमें कसा हुआ नारियल डालें और दूध को लगातार चलाते रहें।
अब पैन में खजूर डालें और अच्छी तरह मिलाएं, जब खजूर पिघलने लगे तो आपकी खीर को एक सुंदर रंग और स्वाद देंगे।
इसके बाद कटे हुए सूखे मेवे डालें और डालकर चलाएं।
जब गाढ़ा दूध डालें, खीर को फिर से चलाएं और 2 मिनट तक पकाएं।
इस समय तक, आप देखेंगे कि आपकी खीर हल्के भूरे रंग की हो गई है।
आखिर में अगर आप ज्यादा मीठा खाती है, तो चीनी (ऑप्शनल) और कुटी हुई इलायची डालें।
इसके बाद अच्छी तरह मिलाएं और गैस बंद कर दें। कटे हुए बादाम और खजूर से सजाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।