herzindagi
kaju halwa recipe

Sawan Special 2023: सावन सोमवार पर बनाएं काजू का हलवा, सब हो जाएंंगे खुश

आजतक आपने कई तरह के हलवा और मिठाई खाई होगी, लेकिन अभी तक आपने काजू से बने स्वादिष्ट हलवा का स्वाद नहीं चखा है, तो हम आपके लिए काजू हलवा बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं। इसे आप आसानी से बना सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 18:18 IST

कुछ ही दिनों में सावन का महापर्व शुरू होने वाला है और ऐसे में हमें कई तरह के मिठाई और पकवान की आवश्यकता होगी। हमें भगवान शिव को प्रसाद चढ़ाने के अलावा व्रत रखने वाले लोगों के लिए मिठाई में कुछ खास बनाना होता है। इस लिए आज हम आपके एक ऐसी मिठाई की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आपके घर में सभी पसंद करेंगे। काजू करी से लेकर काजू कतली तक आपने कई तरह के स्वादिष्ट मिठाई का मजा लिया होगा, लेकिन क्या आपने काजू से बने स्वादिष्ट हलवे का मजा लिया है? यदि नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि घर पर काजू से हलवा कैसे बनाते हैं।

काजू हलवा बनाने की विधि 

how to make cashew halwa

  • काजू से स्वादिष्ट हलवा बनाने के लिए एक ग्राइंडर जार में काजू डालकर पीस लें। पिसे हुए काजू के पाउडर को एक तरफ रखें।
  • एक कटोरी में केसर के धागे और 2 चम्मच पानी डालकर भिगो लें।
  • एक पैन में घी गर्म करें और उसमें नारियल पाउडर और पिसे हुए काजू को डालकर भूरा होने तक भून लें।
  • जब नारियल और काजू भून जाए, तो इसमें गर्म पानी डालकर मिश्रण को चलाते रहें। अब थोड़ी देर बाद इसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर पकने दें। ध्यान रखें कि चम्मच से इसे चलाते रहना है, नहीं तो मिश्रण जल सकता है।
  • अब इसमें केसर पानी और इलायची पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। जब हलवा से अच्छी खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर उतार लें।
  • अब इसे सर्विंग बाउल में निकाल कर सर्व करें, आप चाहें तो हलवे के ऊपर काजू (काजू कतली इतिहास) के टुकड़े को सजा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सावन में बनाएं बिना लहसुन प्याज की ये तीन सब्जियां

Image credit: Freepik and shutterstocks

काजू हलवा Recipe Card

दिए गए स्टेप्स की मदद से आप आसानी से काजू हलवा बना सकते हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 650
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • 2 कप भुने हुए काजू
  • 1 1/4 कप चीनी
  • केसर
  • 1 चम्मच पीसी हुई इलायची
  • 1/2 कप गरम पानी
  • नारियल पाउडर
  • 8 बड़े चम्मच घी

Step

  1. Step 1:

    एक पैन में घी डालकर काजू पाउडर और नारियल को भून लें।

  2. Step 2:

    भूनने के बाद इसमें गर्म पानी और चीनी ऐड करें।

  3. Step 3:

    हलवा का मिश्रण तैयार हो जाए तो इसमें केसर और इलायची पाउडर डालें।

  4. Step 4:

    काजू हलवा तैयार है, काजू से गार्निश कर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।