
क्या आप बीटीएस मेंबर्स के फैन हैं? क्या आपने उनके शोज देखे हैं? उनका एक वैरायटी शो कुछ साल पहले आया था, जिसका नाम 'बीटीएस इन द सूप' था। इस शो में, बीटीएस के सभी मेंबर्स को साथ में मौज-मस्ती करते हुए और मजेदार खाने का लुत्फ उठाए दिखाया गया था। बीटीएस मेंबर्स खाने के कितने बड़े शौकीन हैं यह तो आपको पता ही होगा और इस शो में सभी ने अपनी शानदार कुकिंग स्किल्स का प्रदर्शन भी किया था।
तमाम व्यंजनों के बीच आपने देखा होगा कि उन्होंने दक गल्बी का जिक्र कई बार किया था और उसे बनाया भी था। यह एक लोकप्रिय कोरियन डिश है, जिसमें चिकन और सब्जियों को एक साथ स्टार फ्राई करके चावल के साथ खाया जाता है।
अब आपको भी पता है कि कोरिया के सबसे पॉपुलर बॉय बैंड बीटीएस के सभी मेंबर्स आर्मी में भर्ती हो चुके हैं और अब उनसे मुलाकात साल 2025 में होगी। ऐसे में उनके फैंस जाहिर है दुखी होंगे। तो क्यों न आप उनकी फेवरेट डिश को घर पर बनाएं और उनके वैरायटी शो को देखते हुए दक गल्बी का मजा लें।

दक-गल्बी को स्पाइसी स्टर फ्राइड चिकन कहते हैं। यह एक पॉपुलर कोरियन डिश है, जिसे कई सब्जियों के साथ मैरिनेट और फिर स्टर फ्राई करके मजा लिया जाता है। इस रेसिपी में स्वीट पोटैटो, पत्ता गोभी, पेरिला लीव्स, स्कैलियन्स और राइस केक भी होते हैं। कुछ लोग नूडल्स भी इसमें शामिल करते हैं। यह डिश 1960 में कोरिया के एक रीजन छुनछॉन (Chuncheon) में पहली बार लोकप्रिय हुई थी।
इसे भी पढ़ें: BTS 10th Anniversary: खाने के बड़े शौकीन हैं BTS Boys, जानें क्या है आपके फेवरेट Bias की पसंदीदा डिश
चिकन और मैरिनेट के लिए:
मसाला सॉस के लिए:
अन्य इंग्रीडिएंट्स:
इसे भी पढ़ें: K-Obsessed: मीठा है खाना, तो एक बार 'इन द सूप: फ्रेंडिकेशन' इंस्पायर्ड कोरियन स्टीम बन जरूर बनाना

देखा, है न कितनी आसान रेसिपी जिसे आप भी घर पर बना सकते हैं। अब आपको इसके लिए कोरिया जाने के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है और न ही किसी महंगे रेस्तरां में पैसे खर्च करने की जरूरत है।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई, तो इस लेख को लाइक करें। इसे फेसबुक पर शेयर करना न भूलें और ऐसे ही कोरियन फूड के बारे में जानने और अच्छी रेसिपीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।