
Fried Rice Omlette Roll Recipe: संडे के दिन हर कोई घर में अच्छे खाने की डिमांड रखता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन हर किसी की छुट्टी होती है। साथ ही सब साथ में बैठकर नाश्ता करते हैं। इसलिए अक्सर घरों में कुछ अच्छा नाश्ता बनता है, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत मम्मी को आती है, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि घर के बच्चे और बड़ों को खिलाने के लिए वो क्या बनवाएं। ऐसे में अगर आपके घर में अंडा खाया जाता है, तो आप फ्राइड राइस आमलेट रोल को बनाकर बच्चों को खीला सकती हैं। इस तरह के रोल बनाने में भी आसान होते हैं। साथ ही इनका टेस्ट और रोल से अलग होता है। आइए आर्टिकल में आपको इसकी रेसिपी के बारे में बताते हैं।
इसे भी पढ़ें: एक बार आमलेट इस तरह से बनाकर देखें, स्वाद हमेशा रहेगा याद
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: इन चीजों से लगाएं बोरिंग आमलेट में स्वाद का तड़का, लोग पूछते रह जाएंगे रेसिपी
फ्राइड राइस आमलेट रोल बनाने के साथ-साथ खाने में भी काफी अच्छा लगता है। इसकी रेसिपी को अपनी वीडियो में मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर किया है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
फ्राइड राइस आमलेट रोल की रेसिपी
इसके लिए आपको सबसे पहले सफेद चावल को फ्राइड राइस की तरह बनाना है। फ्राइड राइस बनाने के लिए आपको एक पैन में तेल डालना है।
इसमें सभी कटी हुई सब्जियों को डालना है। काली मिर्च और नमक को डालकर इसमें चावल डालने हैं।
इसके लिए आपको फ्राइड राइस वाले पैन में ही अंडे को एक कटोरी में फेंटकर इसे पैन में डालना है।
फिर आपको पैन में रखे चावल को अंडे के आमलेट में रोल करना है। आमलेट की आपको 2 लेयर में बनाना है।
फिर इसे अच्छे से रोल करना है। इसके बाद इसे कट करके सर्व करना है।
इस रोल को सर्व करने के लिए आपको इसे बीच में से कट करना है।
फिर इसे बच्चों या अपनी फेवरेट डीप के साथ सर्व करें।
इससे रोल खाने में और भी टेस्टी लगेगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।