विराट कोहली की फैन तो पूरी दुनिया, उनकी फिटनेस से लेकर फूड ट्रेंड तक लोग उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। हालही में विराट कोहली ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मोक चिकन टिक्का की इमेज डाली थी, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था चिकन बट नॉट चिकन, यह देख फैंस का माथ चकरा गया कि ये कैसे पॉसिबल है कि चिकन चिकन नहीं। तो आपको बता दें कि विराट कोहली कुछ साल पहले नॉनवेज छोड़ वीगन हो गए हैं, जो डेयरी और नॉनवेज फूड प्रोडक्ट का सेवन नहीं करते हैं। साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली के अलावा ऐसे और भी फिल्मी सितारें हैं, जो वीगन फूड को फॉलो करते हैं साथ ही वेगनाइज्म को बढ़ावा देने के लिए वीगन फूड प्रोडक्ट कंपनी भी चलाते हैं, उनमें रितेश और जेनेलिया देशमुख का नाम भी शामिल है, वीगन फूड को इंडिया में बढ़चढ़ कर प्रमोट कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बेहद स्वादिष्ट है यह गुलाब की खुशबू और स्वाद वाला फल, बाजारों में मिलना है मुश्किल
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बैंगन आलू से लेकर उपमा तक ये फूड्स हैं Worst Rated Indian Food की लिस्ट में शामिल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।