
साल 2025 का आज आखिरी दिन है। नई उम्मीदों के साथ जहां नया साल दस्तक देने वाला है और वहीं ढ़ेर सारी यादों के साथ एक साल जा रहा है। हर साल बहुत कुछ नया होता है और देश-दुनिया से लेकर फिल्मी परदे तक, काफी कुछ खास रहता है। बात साल 2025 की करें तो इस साल कई बेहतरीन फिल्में, सीरियल्स और वेब सीरीज सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग रहे। कई टीवी सितारों ने भी इस साल खूब लाइमलाइट बटोरीं। कई नए सीरियल्स की शुरुआत हुई, तो कई रियलिटी शोज से ऑडियंस को बांधकर रखा। स्मृति ईरानी से लेकर गौरव खन्ना तक, इस साल कई टीवी सितारे चर्चा में रहे। चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी ने इस साल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के जरिए लंबे वक्त के बाद टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। इस आइकॉनिक शो की वापसी ने फैंस को यादों के गलियारों में पहुंचा दिया। यह सीरियल जुलाई से शुरू हुआ और शुरुआत के साथ ही फैंस के दिलों में दोबारा जगह बना ली। एकता कपूर के इस शो में स्मृति को दोबारा तुलसी के रूप में देखकर फैंस ने इस पर भरपूर प्यार लुटाया और सीरियल टीआरपी की लिस्ट में भी अच्छी जगह बनाए हुए है। स्मृति ईरानी का टीवी कमबैक बेशक इस साल खास रहा।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जो इस साल काफी ज्यादा चर्चा में रहे। गौरव 'अनुपमा' सीरियल में अनुज का किरदार तो निभा ही रहे थे, लेकिन इसके बाद जब उन्होंने ये शो छोड़ा तो उनकी पॉपुलैरिटी कम होने की जगह और बढ़ गई क्योंकि उन्होंने दो रियलिटी शोज का खिताब अपने नाम किया। पहले गौरव ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' जीता और फिर 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी भी उनके हिस्से आई। ऐसे में गौरव इस पूरे साल काफी सुर्खियों में रहे।
View this post on Instagram
अशनूर कौर 'बिग बॉस 19' में नजर आईं और यहां उनका सफर काफी चर्चा में रहा हालांकि, फिनाले से पहले उन्हें फिजिकल वॉयलेंस के चलते एविक्ट कर दिया गया था, लेकिन शो के दौरान उनका सफर काफी चर्चा में रहा और सोशल मीडिया पर भी उनकी रील्स जमकर वायरल हुईं और फैंस ने उनपर भरपूर प्यार लुटाया।
View this post on Instagram
हिना खान लंबे वक्त से कैंसर से लड़ाई कर रही हैं। साल 2024 में उन्हें कैंसर का पता चला था और इसके बाद वो लगातार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी सेहत से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहीं। हिना ने कैंसर से लड़ाई के बीच में ही अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाई और वो दोनों 'पति पत्नी और पंगा' नाम के रियलिटी शो का हिस्सा भी बने। हिना ने टीवी पर इस साल ज्यादा काम तो नहीं किया, लेकिन 'बिग बॉस 19' और 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में उनका गेस्ट अपीयरेंस काफी चर्चा में रहा और पति पत्नी और पंगा में भी हिना ने अपने पति के साथ खूब सुर्खियां बटोरीं।
यह भी पढ़ें- Celebrity Weddings 2025: सामंथा रुथ से लेकर हिना खान तक, इन मशहूर सेलेब्स ने इस साल रचाई शादी
View this post on Instagram
साल 2025 में करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी काफी चर्चा में रहे। दोनों की जोड़ी को लाफ्टर शेफ में फैंस ने काफी पसंद आया और इनका कॉमिक अंदाज भी ऑडियंस को बेहद पसंद आया। अर्जुन बिजलानी ने 'राइज एंड फॉल' की ट्रॉफी भी अपने नाम की और जमकर लाइमलाइट में रहे।
यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ और कियारा आडवाणी समेत साल 2025 में इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दी गुड न्यूज़, बच्चों के नाम भी हैं खास
साल 2025 में ये टीवी सितारे जमकर छाए रहे और फैंस ने इन पर दिल खोलकर प्यार लुटाया। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।