बैंगन खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। बैंगन के भर्ता से लेकर भजिया तक तमाम तरह की व्यंजन इससे बनाई जाती है। लेकिन क्या आपने कभी कल्पना की थी कि आपका पसंदीदा बैंगन और आलू की सब्जी को भारत के सबसे बेकार खाने की लिस्ट में डाल दिया जाएगा। बताते चलें कि टेस्ट एटलस नामक फूड गाइड कंपनी दुनियाभर के तमाम अच्छे और बूरे सभी तरह के भोजन और ड्रिंक्स को एक्सप्लोर करती है और फिर एक लिस्ट जारी करते हैं। हालही में उन्होंने दुनिया भर के Worst Foods की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत के मशहूर आलू बैंगन की सब्जी को लिस्ट में शामिल किया गया है। आज हम आपको इस लिस्ट में शामिल कुछ Worst Indian Foods के बारे में बताएंगे...
आलू बैंगन जो हमारे रोटी चावल का सहारा है उसे टेस्ट एटलस ने 100 Worst Rated Food की लिस्ट में शामिल किया है। टेस्ट एटलस द्वारा जारी किए इस लिस्ट में आलू और बैंगन से तैयार सब्जी को 60वें स्थान पर रखा गया है। रिपोर्ट में इस सब्जी को सरल और स्वादिष्ट बताया गया है, जो कि आमतौर पर उत्तर और मध्य भारत में लंच और डिनर के वक्त रोटी और चावल के साथ खाया जाता है। इस सब्जी को बनाने के लिए आमतौर पर लहसुन, प्याज, टमाटर, धनिया, मिर्च, आलू और बैंगन समेत तमाम तरह के मसालों का उपयोग किया जाता है। टेस्ट एटलस ने इस आलू बैंगन की सब्जी क 5 में से 2.7 रेटिंग दी है, जिसे देख हर भारतीय हैरान है।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: कहीं आपकी चाय में मिलावट तो नहीं? ऐसे करें चायपत्ती समेत अन्य चीजों की पहचान
ये लिस्ट अलग है जिसमें सिर्फ भारत के Worst Rated Food को ही शामिल किया गया है। इस लिस्ट को टेस्ट एटलस ने अपनी साइट में पब्लिश किया है, जिसमें कुल 66 Worst Rated Food को लिस्ट किया गया है। हमने यहां कुल टॉप टेन Worst Rated Food के बारे में बताया है।
इसे भी पढ़ें: जले हुए दूध को फेंकने की नहीं जरुरत, इस तरह से करें खाने में इस्तेमाल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Taste atlas
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।