
हमारे यहां तो ब्रेकफास्ट में इडली, पराठे, डोसा या हलवा जैसे व्यंजन ही खाए जाते हैं। हालांकि, कई बार बाहर का खाने का भी मन होता है, तो हम मम्मी की नजर बचते ही मैगी या बर्गर जैसी चीजें भी खा लेते हैं। मगर यह तो सब जानते ही हैं कि अपने बच्चों के लिए मां हमेशा हेल्दी बनाने की सोचती हैं।
हालांकि, बहुत कम बच्चे हेल्दी चीजें खाने के शौकीन होते हैं, लेकिन अगर आप कुछ नया बनाने की सोच रही हैं, तो बेसन की इडली तैयार कर सकती हैं। वैसे तो बच्चे हों या फिर बड़े, हर कोई इडली काफी शौक से खाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह एक ऐसी डिश है जिसे सांभर के साथ सर्व किया जाता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं बेसन इडली बनाने की आसान रेसिपी-

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 10 मिनट में बनाएं ब्रेड से सॉफ्ट ढोकला, नोट करें रेसिपी
इसे जरूर पढ़ें- घर पर 'ढोकला' बनाते वक्त ध्यान रखें ये बातें
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
बेसन की इडली बनाने के आसान स्टेप्स।
एक बाउल लेना है और उसमें बेसन, सोडा और सारी सामग्री डालनी है।
सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं और अब धीरे-धीरे पानी डालें।
इस दौरान इडली के सांचे को साफ करें और थोड़ा-सा तेल लगाकर रख दें।
अब इडली के सांचे में घोल डालें और 15 मिनट तक इसे भाप में पकाएं।
एक पैन में तेल गर्म करें। फिर राई और हरी मिर्च डालकर तड़का लगा लें।
इडली के ऊपर डालें और सांभर, हरी चटनी के लिए गरमा गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।