image

Bathua Ka Jhor Recipe: सर्दियों में जरूर खाएं बथुआ का झोर, जानें आसान रेसिपी

सर्दियों में लोग हरी पत्तेदार सब्जियां खाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी बथुआ का झोर बनाकर सबको खुश कर सकती है। इसे बनाएं और वीकेंड लंच में सबको सर्व करें। इसे बनाने की रेसिपी को आर्टिकल में जानें।
Editorial
Updated:- 2025-12-27, 08:30 IST

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हर कोई हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसी वजह से घरों में सब्जियां सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं। कभी हरी सब्जियों का साग बनाया जाता है, तो कभी इनकी सब्जियां बन रही होती हैं। इस बार वीकेंड पर आप बथुआ का झोर बनाकर तैयार करें। बथुआ का झोर बनाकर जब आप अपने घर के लोगों को सर्व करेंगी, तो इसे खाने के बाद वो खुश हो जाएंगे। साथ ही इसे अक्सर बनाने को कहेंगे। आपको बता दें कि ये रेसिपी पहाड़ों में सबसे ज्यादा खाया जाता है। इसलिए इसे खाने के बाद ठंडा का अहसास भी कम होता है। आइए बथुआ का झोर की रेसिपी को आपको आर्टिकल में बताते हैं।

बथुआ का झोर क्या होता है?

बथुआ का झोर एक हल्की ग्रेवी वाली देसी डिश है, जिसे उबले बथुआ और मसालों से तैयार किया जाता है। यह खासतौर पर सर्दियों में खाया जाता है क्योंकि यह शरीर को गर्म रखता है और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।

1 - 2025-12-26T160104.905

बथुआ का झोर बनाने की आसान विधि

  • सबसे पहले बथुआ को अच्छी तरह साफ करके धो लें।
  • एक बर्तन में बथुआ उबाल लें और ठंडा होने पर हल्का निचोड़ लें।
  • अब उबले बथुआ को दरदरा पीस लें।
  • कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें।
  • जीरा चटकने पर लहसुन, हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें।
  • अब हल्दी और लाल मिर्च डालकर मसाले भून लें।
  • इसमें पिसा हुआ बथुआ डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • जरूरत अनुसार पानी डालकर उबाल आने दें।
  • नमक डालकर 5-7 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।
  • गैस बंद करें और गरमा गरम झोर परोसें।

2 - 2025-12-26T160106.435

 

इसे भी पढ़ें: मक्के के आटे और आलू से घर पर सेव नमकीन बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स 

बथुआ के झोर को कैसे करें सर्व?

  • इसे आप गर्मा गर्म चावल के साथ सर्व कर सकती हैं।
  • आप चाहें तो इसे बाजरे या मक्के के आटे के साथ भी घरवालों को सर्व कर सकती हैं, ताकि इसका स्वाद अच्छा लगे।
  • इसे घी और बटर या लहसुन की चटनी के साथ खाने को दें, ताकि इसका स्वाद और ज्यादा बढ़ जाए।

इसे भी पढ़ें: Gajar Rasbhari: इस वीकेंड गाजर से बनाएं रसभरी, 30 मिनट में तैयार हो जाएगी यह मिठाई; पढ़ें रेसिपी

अगर आप सर्दियों में हेल्दी और देसी स्वाद का आनंद लेना चाहते हैं, तो बथुआ का झोर जरूर शामिल करें। यह आसान रेसिपी कम समय में बन जाती है और पूरे परिवार के लिए फायदेमंद होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

बथुआ का झोर Recipe Card

बथुआ का झोर बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 10
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Mahima Bhatnagar

Ingredients

  • बथुआ -1 गठ्ठा
  • सरसों का तेल - 2 टेबल स्पून
  • जीरा -1/2 टीस्पून
  • लहसुन -5-6 कलियां (कुटी हुई)
  • हरी मिर्च - 1- 2 (बारीक कटी)
  • प्याज- 1
  • हल्दी पाउडर -1/4 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर-स्वादानुसार
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी- आवश्यकतानुसार

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले बथुआ को अच्छी तरह साफ करके धो लें। एक बर्तन में बथुआ उबाल लें और ठंडा होने पर हल्का निचोड़ लें।

  2. Step 2:

    अब उबले बथुआ को दरदरा पीस लें। कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें।

  3. Step 3:

    जीरा चटकने पर लहसुन, हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें। अब हल्दी और लाल मिर्च डालकर मसाले भून लें।

  4. Step 4:

    इसमें पिसा हुआ बथुआ डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

  5. Step 5:

    जरूरत अनुसार पानी डालकर उबाल आने दें। नमक डालकर 5-7 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।

  6. Step 6:

    गैस बंद करें और गरमा गरम झोर परोसें।

  7. Step 7:

    इसे आप गर्मा गर्म चावल के साथ सर्व कर सकती हैं। आप चाहें तो इसे बाजरे या मक्के के आटे के साथ भी घरवालों को सर्व कर सकती हैं, ताकि इसका स्वाद अच्छा लगे।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।