
सर्दी के मौसम जब भी कुछ मीठा खाने का मन करें, तो गाजर का हलवा पहली पसंद होती है। आमतौर पर लोग बड़े चाव से गाजर का हलवा खाते हैं, लेकिन इसे बनाते समय जो एक समस्या आती है वह मेहनत और समय। अगर आप इस हफ्ते कुछ नया और झटपट बनाना चाहती हैं, तो गाजर रसभरी मिठाई जरूर ट्राई करें। इस मिठाई को न केवल आप जल्दी बना सकती हैं बल्कि स्टोर करके भी रख सकती हैं। अगर आपको या आपके फैमिली मेंबर मीठा खाने के शौकीन हैं, तो नीचे पढ़ें रसभरी बनाने की रेसिपी-


इसे भी पढ़ें- Gajar Ke Kofte: सर्दियों में ट्राई करें स्वाद से भरे गाजर के कोफ्ते, बनाना भी है बेहद आसान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
गाजर रसभरी बनाने की विधि
गाजर रसभरी बनाने के लिए गाजर को धुलकर छोटे-छोटे गोल आकार में काट लें।
अब ग्राइंडर में गाजर और आधा कप दूध डालकर महीन पेस्ट बना लें।
अब पूरे पेस्ट को कटोरी या किसी बर्तन में निकाल लें।
इसके बाद बिना फ्लेम जलाए गैस पर कड़ाही रखकर इसमें 1 चम्मच देशी घी, 1 चम्मच चीनी और तैयार पेस्ट डालें।
फिर इसमें आधा कप सूजी या रवा इसके बाद आधा कप दूध डालें।
इसके बाद गैस को ऑन कर मीडियम फ्लेम पर पेस्ट को हल्के हाथ से चलाते हुए बराबर चलाएं।
फिर गैस बंद पर हल्का तेल डालकर 5 मिनट ठंडा होने के लिए ढक्कन से ढक देना।
समय पूरा होने के बाद ढक्कन हटाकर डो को हल्का सा मसलें, इससे डो सॉफ्ट हो जाएगा।
इसके बाद टी स्पून लेकर छोटे-छोटे लड्डू बनाकर प्लेट में रखें।
फिर स्टीमर प्लेट पर घी या तेल लगाकर बनाए गए लड्डू को 7-8 मिनट तक स्टीम करें।
दूसरी तरफ गैस की फ्लेम मीडियम करके कड़ाही में 600-700 ग्राम दूध डालकर आधा होने तक पकाएं।
जब दूध उबल कर आधा हो जाए, तो बचा हुआ गाजर का पेस्ट और आधा कप चीनी डालकर 3 मिनट पकाएं।
इसके बाद गैस की फ्लेम लो कर इसमें मेवा और इलायची पाउडर डालकर चलाएं और स्टीम किए गए लड्डू डालें।
अब गैस बंद कड़ाही को ढककर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद इसे निकालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।