
Sarson Saag Sabji Recipe: सर्दियों का मौसम हो और रसोई से सरसों के साग की खुशबू न आए, ऐसा मुमकिन नहीं है। सरसों का साग स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ सेहत का खजाना भी है। इसमें मौजूद फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो सर्दियों में शरीर को ताकत देते हैं। हालांकि, अक्सर बच्चे इसके कड़वेपन या पारंपरिक स्वाद की वजह से इसे खाने में आनाकानी करते हैं। लेकिन अगर इसे थोड़ा ट्विस्ट देकर बनाया जाए, तो यह बच्चों का भी पसंदीदा बन सकता है। इस लेख में आज हम आपको रेसिपी ऑफ द डे में सरसों के साग को अलग स्टाइल से बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।


इसे भी पढ़ें- Lal Saag Banane Ki Vidhi: लाल साग बनाने के लिए काम आएंगे ये देसी ट्रिक्स, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप मेकिंग प्रोसेस
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सरसों साग बनाने की रेसिपी
सबसे पहले 500 ग्राम सरसों के पत्तों को अच्छी तरह धोकर बारीक काट लें।
टेस्ट को बैलेंस करने के लिए 250 ग्राम पालक और 100 ग्राम बथुआ जरूर मिलाएं।
इसके बाद साग को कुकर में साग डालकर 4-5 लहसुन, 1 इंच अदरक, 2 हरी मिर्च और थोड़ा नमक डालकर 3-4 सीटी आने तक उबालें।
जब साग उबल जाए ठंडा करके उसे मथानी से अच्छी तरह घोंटकर दर-दरा करें।
अब इसमें 2 बड़े चम्मच मक्की का आटा थोड़ा पानी मिलाकर डालें।
इसके बाद आटे के साथ साग को धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकने दें।
अब एक कड़ाही में 2 बड़े चम्मच देसी घी या मक्खन गरम कर हींग और जीरा डालें।
इसके बाद बारीक कटा हुआ प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
फिर 2 टमाटर की प्यूरी और हल्दी, धनिया पाउडर व लाल मिर्च डालकर तब तक भूनें जब तक घी अलग न हो जाए।
अब तैयार तड़के में पका हुआ साग मिलाकर इसमें पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े डाल दें।
आखिर में 2 चम्मच ताजी मलाई या क्रीम डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।