herzindagi
ways to make sev namkeen

मक्के के आटे और आलू से घर पर सेव नमकीन बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Sev Namkeen: घर पर झटपट से सेव नमकीन बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-31, 18:04 IST

Sev Namkeen: रोजाना रोटी सब्जी तो हम सभी खाते हैं लेकिन पेट भरने के साथ-साथ हमें कुछ स्वादिष्ट भी चाहिए होता है। जैसे कोई चटपटी नमकीन। नमकीन से याद आया कि घर पर बनी सेव नमकीन बहुत स्वादिष्ट होती है।

आपने आज से पहले बेसन से बनी सेव नमकीन का स्वाद चखा होगा लेकिन हम इस आर्टिकल में एक यूनिक रेसिपी की बात करने वाले हैं। जी हां, आप घर पर सिर्फ मक्के के आटे और आलू की मदद से भी नमकीन तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

सामग्री

sev namkeen recipe step by step

  • आलू
  • मक्के का आटा
  • नमक और मिर्च
  • हल्दी
  • बेकिंग सोडा
  • तेल

इसे भी पढ़ेंः सूजी के स्वादिष्ट पापड़ बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ऐसे बनाएं

  • मक्के के आटे से नमकीन बनाने के लिए सबसे पहले डो तैयार करना होता है। डो बनाने के लिए आपको चाहिए उबले हुए आलू। आलू को बारीक-बारीक काट लिजिए।
  • अब आलू में डालें मक्के का आटा,नमक, लाल मिर्च और बेकिंग सोडा। अब आलूं को अच्छे से मिलाएं और इसी दौरान बॉउल में 1 चम्मच तेल भी डाल लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद हल्के हाथ से आटा गूंथ लें। अब आपका मोटा-मोटा काम हो गया है। कम से कम 10 मिनट के लिए डो को किसी साफ कपड़े से ढक कर रख दें।
  • डो तैयार हो जाने के बाद इसे दोनो हाथों से मसलें और छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें। अब इस डो को सेव बनाने वाली मशीन में डालें और सेव तैयार करें। अब गैस पर तेल रखें और इन सेव को फ्राई करें। अब आपकी सेव तैयार है।

रखें इन बातों का ध्यान

sev recipe for home

डो बनाते वक्त जरूरत से ज्यादा तेल का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करें ये आटा ज्यादा कुरकुरा ज्यादा हो जाता है और सेव खराब हो जाती है।ठंडा करने से पहले इस सेव को बॉक्स में ना डालें। ऐसा करने से सेव का स्वाद खराब हो जाता है।

इसे भी पढ़ेंःझटपट तैयार करें मसाला जीरा ड्रिंक की ये आसान रेसिपी

कुछ मिनटों की मेहनत के बाद आपकी सेव नमकीन तैयार हो जाएगी जिसे आप किसी के सामने भी परोस सकते हैं। आपको यह रेसिपी कैसी लगी? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

यह विडियो भी देखें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।