सावन व्रत के लिए बनाएं केले से ये स्वीट डिशेज

व्रत और त्यौहारों का अवसर चल रहा है और ऐसे में व्रत रखने वालों के लिए कुछ न कुछ मीठा तो बनाना ही पड़ता है। ऐसे में यदि आपके घरवाले साधारण साबूदाना की रेसिपीज से ऊब गए हैं, तो केले से बनाएं ये डिश।

 
banana barfi

पके हुए केले का उपयोग न सिर्फ शेक और स्मूदी बनाने के लिए किया जाता है, बल्कि इससे बहुत स्वादिष्ट मिठाइयां भी बनाई जाती है। केले से बनने वाली ये मिठाइयां आपके व्रत के लिए भी काम आ सकती है। व्रत में अक्सर घरों में साबुदाना के वड़ा, पकौड़े और खीर बनाए जाते हैं, ऐसे में आप यदि साधारण साबूदाना और सिंघाड़ा के अलावा केले से बनने वाले इन मिठाइयों को बना सकते हैं। चलिए तो बिना देर किए आइए जानते हैं, केले से बनने वाले इन स्वीट डिशेज के बारे में।

केले की बर्फी

banana sweet

बर्फी बनाने के लिए केले को छीलकर मैश कर लें और एक गहरे तले के बर्तन में दूध और केला को डालकर पकने के लिए रखें। जब दूध पक कर सूख जाए तो गैस बंद करें, अब दूसरे बर्तन में घी डालकर गरम करें और उसमें केले के मिश्रण को डालकर भून लें। मिश्रण भूनकर पक जाए तो उसमें चीनी, कसा हुआ नारियल, अखरोट और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें। 5 मिनट बाद एक प्लेट में घी लगाकर इस मिश्रण को चारो तरफ फैलाएं। ऊपर से केला और ड्राई फ्रूट के टुकड़ों से गार्निश कर सर्व करें।

केले का हलवा

banana sweet recipes indian

केले को काटकर मैश कर लें और एक पैन में घी डालकर गरम करें। घी गर्म होने के बाद (घी का उपयोग) उसमें केला डालकर अच्छे से भून लें। केला भूनने के बाद उसमें चीनी, इलायची पाउडर और लौंग डालकर अच्छे से पकाएं। अब इसे गर्मा गरम सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: मलमास के लिए बनाना चाहते हैं सात्विक भोजन, तो ट्राई करें ये महाराष्ट्रीयन डिशेज

केले का हलवा बनाने का दूसरा तरीका

केले को छीलकर टुकड़ों में काट लें। अब एक पैन में 2 कप पानी डालकर उबाल आने तक गर्म करें। अब पानी में चीनी डालकर मिक्स करें। चीनी घुलने के बाद उसमें घी और लौंग डालकर 2-3 मिनट तक पकने दें। अब इसमें केले के टुकड़ों को डालकर पकने दें। पैन का ढक्कन बंद करें और आधे घंटे तक उबाल लें और फिर इलायची पाउडरडालकर कुछ देर पकाएं फिर सर्व करें।

केला पैन केक

banana sweet recipes kerala

पैन केक बनाने के लिए कच्चे केले का छिलका उतार लें और इसे उबालकर मैश कर लें। अब सिंघाड़े के आटे में सेंधा नमक, काली मिर्च, भुना जीरा और हरी मिर्च डालकर बैटर बना लें। अब इसमें मैश किए हुए केले को मिक्स कर पैन केक का बैटर तैयार करें। अब बैटर से टिक्की बना कर अप्पे पैन या फिर नॉर्मल पैन में तेल या घी लगाकर सुनहरा होने तक सेक लें। फलाहारी चटनी या दही के साथ गरम गरम सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: खिचड़ी और खीर के अलावा व्रत के लिए बनाएं साबूदाना से ये रेसिपीज

ये रही केले की वो रेसिपी जिसे आप व्रत के लिए बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP