herzindagi
sabudana different recipes for sawan vrat

खिचड़ी और खीर के अलावा व्रत के लिए बनाएं साबूदाना से ये रेसिपीज

सावन का महीना चल रहा है ऐसे में लोग सावन सोमवार और प्रदोष व्रत रखते हैं। व्रत में आमतौर पर साबूदाना खाया जाता है, ऐसे में यदी आप साबूदाने के खिचड़ी और खीर से बोर हो गए हैं तो ट्राई करें ये रेसिपीज। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-27, 18:55 IST

सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में लोग सावन सोमवार समेत प्रदोष और दूसरे व्रत रखते हैं। सावन के अलावा अभी और भी दूसरे तीज और त्यौहार आने वाले हैं जिसमें व्रत रखा जाएगा। व्रत में लोग साबूदाना से हमेशा खीर, खिचड़ी और वड़ा ही बनाया जाता है, ऐसे में आप इन रेसिपीज से बोर हो गए हैं तो हम आपके लिए साबूदाना से दूसरे रेसिपीज लाए हैं।

सावन व्रत के लिए बनाएं साबूदाना थालीपीठ

sabudana thalipeeth recipe

साबूदाना थालीपीठ, जिसे व्रत थालीपीठ या साबुदाना की थालीपीठ के नाम से जाना जाता है, यह एक प्रसिद्ध भारतीय व्रत व्यंजन है, जो आमतौर पर महाराष्ट्र में मशहूर है। यह एक ग्लूटेन-फ्री व्यंजन है जिसमें साबूदाना का उपयोग किया जाता है। आमतौर पर साबूदाना थालीपीठ को व्रत और उपवास के दौरान खाया जाता है। यह एक पौष्टिक आहार है, जिसे खाने से व्रत के दौरान एनर्जी मिलती है। साबूदाना थालीपीठ को हिंदू धर्म में विशेष रूप से नवरात्रि, सावन सोमवार व्रत, एकादशी, प्रदोष और दूसरे व्रत में खाने के लिए बनाया जाता है।

सावन व्रत के लिए बनाएं साबूदाना चाट

sabudana chaat recipe

साबूदाना चाट एक प्रसिद्ध भारतीय नाश्ता है जो विशेषकर व्रत के दौरान खाया जाता। साबूदाना चाट आमतौर पर नवरात्रि, सावन सोमवार और महाशिवरात्रि जैसे व्रतों के दौरान बनाया जाता है। साबूदाने का उपयोगव्रत के लिए दूसरे अनाज और अन्य खाद्य पदार्थों के स्थान पर उपयोग किया जा सकता है। साबूदाना, जिसे अंग्रेजी में "टैपिओका पर्ल" कहा जाता है। साबूदाना चाट में विभिन्न स्वादिष्ट सामग्री जैसे उबले हुए आलू, धनिया पत्ती, हरी मिर्च, नींबू का रस और मसाले डाले जाते हैं। यह नाश्ता उपवास रखने वालों के लिए बनाया जाता है। साबूदाना चाट आसानी से बनाया जा सकता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं, जो उपवास के समय शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं।  

इसे भी पढ़ें: सावन सोमवार व्रत में हाइड्रेटेड रहने के लिए ट्राई करें ये टेस्टी ड्रिंक  

सावन व्रत के लिए बनाएं साबूदाना चिवड़ा 

sabudana bhel recipe

साबूदाना चिवड़ा भारतीय खाद्य पदार्थों में से एक प्रमुख स्नैक है जो विशेष अवसरों और व्रत रखने वालों के लिए बनाया जाता है। यह एक पौष्टिक और स्वादिष्ट व्रताहार है। साबूदाने को तेल में डीप फ्राई कर इसमें मूंगफली, कटी हुई हरी मिर्च, करी पत्ते और खसखस, आलू के कुरकुरे चिप्स और व्रत वाले नमक मिलाकर सर्व किया जाता है। साबूदाना चिवड़ा ग्लूटेन-फ्री होता है और यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ग्लूटेन नहीं खा सकते हैं। इसे व्रत के अलावा मानसून में चाय के साथ भी खा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सावन में मूंगफली से बढ़ाएं खाने का स्वाद, जानें सोमवार व्रत के लिए आसान रेसिपीज

 

इन तीन डिफरेंट रेसिपीज को सावन व्रत के लिए बनाएं और इसके अनोखे स्वाद का मजा लें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit - Shutterstock, freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।