Bajra Tikki Recipe In Hindi: सर्दियों के मौसम में बाजरे और तिल से बनी चीजें खाने में काफी स्वादिष्ट लगने लगती हैं। तासीर गर्म होने की वजह से ठंड के मौसम में ही इनका ज्यादा सेवन किया जाता है। साथ ही, इसको खाने से शरीर में कई तरह के फायदे भी होते हैं।
दरअसल, बाजरा और तिल दोनों ही काफी पौष्टिक होते हैं। ये हमारे शरीर को सर्दियों में कई तरह से बचाव भी करते हैं। इन दोनों को मिलाकर सर्दी के मौसम में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। जिनको आप लंबे समय तक स्टोर करके भी रख सकती हैं।
आज हम आपको बाजरे और तिल को मिलाकर बनने वाली टिक्की के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको शायद आपकी मम्मी, नानी या फिर दादी ने जरुर बनाकर खिलाया होगा, लेकिन इनको बनाते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अन्यथा, ये टूटने लगती हैं।
तो यदि आपकी भी बाजरे और तिल से बनी टिक्की बनाते समय टूटने लगती हैं, तो आप नीचे दिए गए निशा मधुलिका के इन टिप्स को फॉलो करके परफेक्ट टिक्कियां तैयार कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें : Quick Recipe: 15 मिनट में बनाएं 'बाजरे का पुआ'
यदि आप इस बाजरे और तिल की टिक्की में ज्यादा मात्रा में गुड़ का पानी मिला देंगी तो आपकी टिक्कियां तेल में डालते ही तुरंत फटने लगेंगी। ऐसे में आपको आटे के अनुसार गुड़ मिलाना है।
ये भी पढ़ें : गुड़ की मदद से बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन, करेंगे सभी पसंद
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Photo Credit: Freepik/Jagran
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।