herzindagi
image

शरीर को गर्म रखेगा चौलाई काठी रोल, बच्चे भी चाव से खाएंगे मजेदार रेसिपी

इन दिनों हरी सब्जियां खूब खाई जाती है। पालक, मेथी और चौलाई जैसी सब्जी को एक ही तरह से खाकर बोर हो गए हैं, तो आप उसे अलग तरह से ट्राई करें। सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ स्वाद का भरपूर मजा लेने के लिए यह काठी रोल बनाएं।
Editorial
Updated:- 2024-11-18, 10:55 IST

सर्दियां शुरू हो गई हैं और ऐसे में विंटर स्पेशल वेजिटेबल्स की भरमार देखने को मिलती है। ये सब्जियां सर्द मौसम में आपको गर्म रखती हैं। मगर इन सब्जियों को एक ही तरह से खाकर बोर हो गए हैं, तो आप इनके साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
हरी सब्जियों को स्टर फ्राई के साथ-साथ पराठे में उपयोग किया जा सकता है।

अगर बच्चे काठी रोल पसंद करते हैं, तो उनके लिए काठी रोल बनाया जा सकता है। आज हम आपको लाल चौलाई से मजेदार और स्पाइसी काठी रोल बनाने का तरीके बता रहे हैं।

यह रेसिपी आप 10-15 मिनट में तैयार कर सकते हैं। चौलाई की सब्जी को नए तरीके से प्रेजेंट करेंगे, तो आप बोर भी नहीं होंगे और सर्दियों में आपको इसके पौष्टिक तत्व भी प्राप्त होंगे जो आपकी हेल्थ में सुधार करेंगे। आइए देखते हैं कि आप इसके काठी रोल को कैसे बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों को खूब पसंद आएगा राजमा काठी रोल, यूं करें तैयार

चौलाई के काठी रोल बनाने का तरीका-

chaulai kathi roll recipes

  • सबसे पहले चौलाई को छांटकर और धोकर उसे अलग रखें। जब पानी निथर जाए, तो बारीक-बारीक काट लें।
  • एक पैन में तेल गरम करें और इसमें प्याज डालकर उसे ट्रांसपेरेंट होने तक भूनें। फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर कुछ देर भूनें।
  • इसके बाद, टमाटर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला मिलाएं। टमाटर के नरम होने तक ढककर पकाएं।
  • अब मसाले में कटी हुई सब्जी डालें और उसे नरम होने तक पकाएं। जब पत्ते गलने लगे, तब नमक डालकर उसे 2-3 मिनट भूनकर आंच बंद कर लें।

इसे भी पढ़ें: फ्रेंकी और काठी रोल में क्या है अंतर, बता सकती हैं आप?

  • अगर आपने पराठे बनाए हुए हैं, तो उन्हें पहले थोड़ा-थोड़ा गरम तवे पर सेंक लें।
  • पराठे कटिंग बोर्ड पर रखकर उसमें एक चम्मच पुदीने की चटनी लगाएं। इसमें फिर प्याज लगाएं। ऊपर चौलाई की सब्जी और चीज डालें। फिर पराठे को कसकर रोल करें।
  • एक नॉन-स्टिक पैन या तवा गरम करें। रोल के रैप वाले हिस्से को नीचे रखें और 1-2 मिनट तक पकाएं।
  • इस आराम से पलटकर चीज के पिघलने तक कुछ सेकंड पकाएं। स्वादिष्ट काठी रोल तैयार है। इसे गर्मागर्म परोसें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

चौलाई काठी रोल Recipe Card

काठी रोल को पौष्टिक बनाना हो, तो उसके लिए चौलाई की सब्जी को उसमें फिल करें। यह रेसिपी आपको पसंद आएगी।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 7 min
Cook Time: 8 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Breakfast
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • फिलिंग के लिए: 2 कप लाल चौलाई
  • 1 मध्यम आकार का प्याज
  • 1 मध्यम आकार का टमाटर
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1 हरी मिर्च
  • बारीक कटी हुई
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • स्वादानुसार नमक
  • रैप्स के लिए: पतले पराठे
  • ½ कप कटा हुआ मॉजरेला
  • टॉपिंग के लिए: पुदीने की चटनी
  • पतले कटे हुए प्याज

Step

  1. Step 1:

    चौलाई की सब्जी को काटकर अलग रख लें। वहीं पैन में तेल डालकर गर्म करें और प्याज डालकर भूनें।

  2. Step 2:

    इसमें अदरक-लहसुन और मिर्च डालकर खुशबू आने तक पकाएं।

  3. Step 3:

    टमाटर, नमक और मसाले डालकर अच्छे से भून लें। इसके बाद चौलाई डालकर उसे नरम होने तक पकाएं।

  4. Step 4:

    पराठे तवे पर सेंक लें। उन पर पुदीना की चटनी और प्याज लगाएं। ऊपर से चौलाई की सब्जी और चीज डालकर रैप करें।

  5. Step 5:

    इन तैयार रैप्स को गर्म तवे पर तब तक सेंकें, जब तक चीज पिघल न जाए। गर्मागर्म काठी रोल परोसें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।