herzindagi
ghee in food

Kitchen Tips: घी से खाने को यूं बनाएं स्वादिष्ट, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

अगर आप भी अपने खाने का स्वाद बढ़ाना चाहती हैं तो आज हम आपको ऐसी 4 टिप्स बताने वाले हैं, जिनसे आपका खाना दो गुणा ज्यादा स्वादिष्ट हो जाएगा।
Editorial
Updated:- 2022-09-29, 13:36 IST

हर किसी को खाने में डला घी अच्छा लगता है, फिर चाहे दाल में पड़े, खिचड़ी में पड़े या पुलाव में। घी खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है। मार्किट में उपलब्ध तेल या रिफाइंड हमारी सेहत पर बुरा असर डालते हैं। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि खाना घी में बनाएं।

रोज रोज घी में खाना बनाना मुश्किल होता है इसलिए आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसमें आप घी की मदद से खाने को और भी ज्यादा टेस्टी बना सकती हैं।

दाल उबालने के बाद घी का छौंका

fried daal

अगर आप कोई भी दाल बना रही हैं तो सबसे पहले उसे कुकर में उबाल लें। उबली हुई दाल को घी से छौंका दे करदालबनाने से दाल बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। आप अगर घीया चना दाल बना रही हैं तो उसमें भी आप यही तरीका अपना सकती हैं।(घर पर बनाएं चना दाल के टेस्टी चिप्स)

इसे जरूर पढ़े-दूध-दही से घर पर निकालें देसी घी और मक्खन, जानें तरीका

खाना बनाने के बाद ऊपर से डाले घी

ghee tadka

अगर आप शुरुआत में घी से तड़का नहीं देना चाहती हैं तो आप यह तरीका अपना सकती हैं। आप पहलेदालया सब्जी बना लें। आखिर में एक छोटे से पैन में घी डालें और उसमें सूखी लाल मिर्च और हींग के साथ गर्म कर के खाने में ऊपर से डाल कर गार्निश कर दें। इससे भी खाने का स्वाद दो गुना बढ़ जाता है। आप बिना तडके का घी भी डाल सकती हैं।(अरहर की दाल को ऐसे बनाएं स्‍वादिष्‍ट)

दाल को करें रोस्ट

daal tadka

आप दाल में स्वाद लाने के लिए यह तरीका भी अपना सकती हैं। आप दाल बनाने वाली हों तो उसे धोने से पहले अच्छे से साफ कर लें। साफ की हुई दाल को कढ़ाई में घी डाल कर रोस्ट कर दें। रोस्ट की हुई दाल से खाने का स्वाद अच्छा आता है।

गुथे हुए आटे में लगाएं घी

अक्सर गुथे हुए आटे को कुछ समय के लिए छोड़ने के बाद उसपर पीली पपड़ी जमने लगती है। ऐसे में आप गुथे हुए आटे पर घी लगा कर रख सकते हैं। ऐसा करने से आटे पर पपड़ी नहीं होती। आप रोटी को टेस्टी बनाने के लिए रोटी पर अच्छे से घी लगा कर भी परोस सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़े-लौकी चना दाल को बनाना है मसालेदार तो लगाएं ये 3 तड़के

हम ऐसे ही खाने से जुड़ी मजेदार ट्रिक्स और टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।