किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल सिंक का किया जाता है, लेकिन कई कारणों से सिंक बंद हो जाता है जैसे- बर्तन धोते वक्त सिंक में कूड़ा या फिर खाना फस जाना आदि। सिंक जाम होने की वजह से यह पानी से भर जाता है, जिससे बर्तन साफ करने में न सिर्फ परेशानी होती है बल्कि कई दिनों तक पानी ऐसे ही रहने से बदबू और कीड़े-मकोड़े भी पैदा हो जाते हैं, सबसे ज्यादा कॉकरोच।
सिंक की नियमित सफाई करने के बावजूद नाली से कॉकरोच निकलते ही रहते हैं। कई बार कॉकरोच किचन में रखे सामान को दूषित कर देते हैं। अगर आप भी सिंक की नाली से निकलने वाले कॉकरोच से परेशान हैं, तो आपके इस लेख में बताए गए टिप्स काम आ सकते हैं।
डिटर्जेंट और गुनगुना पानी आएगा काम
सामग्री
- 1 कप- डिटर्जेंट
- 6 चम्मच- सफेद सिरका
- 1 बोतल- हल्का गुनगुना पानी
- 1- ब्रश
बनाने का तरीका
- इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बोतल में डिटर्जेंट डाल दें। (सिंक कैबिनेट डिजाइन्स)
- फिर इसमें हल्का गर्म पानी डालकर बोतल बंद कर दें और इसे अच्छी तरह से मिला लें।
- इसके बाद बोतल में सफेद सिरका डाल दें और इसे सिंक की नाली में डालें।
- आप इसका इस्तेमाल लगभग दिन में दो बार करें। ऐसा करने से कॉकरोच सारे मर जाएंगे।
ग्लिसरीन और कोल्ड ड्रिंक्स का देसी नुस्खा
सामग्री
- 1 कप- सफेद सिरका
- 1 कप- ग्लिसरीन
- 1 बोतल- कोल्ड ड्रिंक्स
- 3- नींबू (रस निकला हुआ)
- 2 चम्मच- जैतून का तेल
बनाने का तरीका
- सिंक में इसे डालने से पहले सबसे पहले आप बोतल लें। (गंदे किचन सिंक को बेकिंग सोडा से करें साफ)
- फिर इसमें सिरका डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर इसमें अन्य सामान जैसे- नींबू का रस, ग्लिसरीन और तेल डालें और स्प्रे बोतल में डाल दें।
- अब मिश्रण को सिंक की नाली में डालें और कुछ दिन यह नुस्खा अपनाएं।
बेकिंग सोडा और नीम आएगा काम
सामग्री
- 1 कप- बेकिंग
- 1 कप- पानी
- 1/2 कप- नमक
- 100 ग्राम- नीम का तेल
बनाने का तरीका
- इसे सिंक में डालने के लिए एक खाली बोतल लें और इसमें बेकिंग सोडा और अन्य सामान डाल दें।
- फिर इसे अच्छी तरह से मिला लें और किसी बोतल में अच्छी तरह से स्टोर कर लें।
- इससे सिंक की नाली, सीट पर डालें और 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें। (जाम किचन सिंक खोलने का तरीका)
- फिर इसे साफ पानी से धो लें। बस हो गया कॉकरोच का सफाया।
आप इन आसान उपायों को आजमाकर देखें। इनमें से कौन-सा उपाय आपके काम आया हमें फेसबुक के जरिए जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों