करेले का नाम सुनने के बाद बच्चे अक्सर आनाकानी शुरू कर देते हैं। कड़वे स्वाद की वजह से बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी इसे कम खाना पसंद करते हैं। हालांकि इसमें मौजूद पोषक तत्व सेहत के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होते हैं, इसलिए विशेषज्ञ अक्सर इसे डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। वहीं कड़वे स्वाद वाले करेले की कई ऐसी रेसिपीज है जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होती हैं और साथ ही कड़वे स्वाद का पता भी नहीं चलता। इसलिए आज हम बताएंगे करेले की 3 ऐसी रेसिपीज जो बच्चों को ख़ूब पसंद आएंगीं। आप इन रेसिपीज को डिनर या फिर लंच में सर्व कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बच्चों की डाइट में शामिल करनी है दाल, तो ये 3 रेसिपीज़ कर सकती हैं ट्राई
करेले प्याज की भुजिया
![karela ka bhujiya]()
सामग्री
- करेला- 500 ग्राम
- नमक- स्वादानुसार
- जीरा- 1 चम्मच
- हरी मिर्च- 2
- आमचूर पाउडर- 1 चम्मच
- गरम मसाला- 2 चम्मच
- हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच
- प्याज- 4 मीडियम साइज़
- तेल- आवश्यकता अनुसार
- सब्ज़ी मसाला- 1 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
विधि
- सबसे पहले करेले को हल्का छील लें और उसे धोकर काट दें। काटने के बाद नमक और हल्दी में मिक्स कर रातभर मैरिनेट करने के लिए छोड़ दें।
- प्याज और करेले की भुजिया बनाने के लिए अगले दिन कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें दो चम्मच तेल मिक्स करें। अब इसमें जीरा और हरी मिर्च काटकर डाल दें।
- 1 मिनट बाद इसमें कटे हुए प्याज को मिक्स करें। इसे दो मिनट तक फ़्राई करें और फिर मैरिनेट किए हुए करेलों को मिक्स करें।
- दोनों को क़रीबन 4 से 5 मिनट तक भूनें, फिर इसमें मसाले, आमचूर पाउडर और स्वादानुसार नमक को मिक्स करें। अच्छी तरह चलाते हुए सभी मसालों को करेले में मिक्स कर दें।
- मसालों को करेले में मिक्स करने के बाद इसे प्लेट से ढक दें और क़रीबन 7 से 8 मिनट तक पकने दें। बीच-बीच में प्लेट को हटाकर चेक करें, कि यह जल तो नहीं रहा।
- इस तरह आप प्याज और करेले की स्वादिष्ट भुजिया बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पूरी बनाने के लिए आटा गूंथते वक्त ध्यान रखें ये बातें
बेसन करेला
![karela bhujiya]()
सामग्री
- करेला- 300 ग्राम
- नमक- स्वादानुसार
- हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
- प्याज- 1
- हरी मिर्च- 2
- तेल- 2 चम्मच
- जीरा- 2 चम्मच
- अजवाइन- 1/4 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
- बेसन - 2 चम्मच
- आमचूर पाउडर- 1/4 चम्मच
- धनिया पाउडर- 1 चम्मच
- चीनी- 1 चुटकी
- हरा धनिया- 4 चम्मच
विधि
- सबसे पहले करेलों को छील लें और काटकर उसके बीज निकाल लें। अब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें और बाउल में रख लें। अब इसमें नमक, हल्दी पाउडर को मिक्स कर क़रीबन 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब प्याज और हरी मिर्च को काट कर रख लें। इसके बाद करेलों को एक सूती कपड़े में रखकर उसका रस निकाल लें। गैस पर पैन रखें और उसमें तेल डालें। इसके बाद जीरा डालें और चटकने दें। फिर इसमें हरी मिर्च और प्याज के टुकड़े डालें।
- इसे अच्छी तरह भूनने के बाद अजवाइन मिक्स करें और 2 मिनट तक भूनें। अब इसमें करेले को डाल दें और एक मिनट तक भूनें। एक मिनट बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा हल्दी पाउडर मिक्स कर इसे अच्छी तरह भूनें।
- इसके बाद इसमें बेसन डालें और 1 से दो मिनट तक मिक्स करते हुए भूनें। ध्यान रखें कि इस दौरान गैस का फ्लेम मीडियम रखें और इसमें आमचूर पाउडर, नमक, धनिया पाउडर, चीनी, अजवाइन पाउडर और हरा धनिया डालकर इसे 1 से 2 मिनट तक भूनें।
- बेसन वाले करेले ड्राई दिख रहे हैं तो इसमें 1/4 कप पानी छिड़कते हुए डालें और इसे चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें। अब मीडियम फ्लेम पर इसे 6 से 8 मिनट तक पकाएं। जब यह पक जाए तो गैस बंद करें और बची हुई धनिया पत्तियों से इसे गार्निश करें।
- इस तरह बेसन करेला बनकर तैयार है, इसे परांठे या फिर लंच की मील के साथ सर्व कर सकती हैं।
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।