खाने में क्या बनाऊं के सवाल से अब मिलेगा छुटकारा, जानें काले चने से बनी 2 सूखी सब्जी की रेसिपी

काले चने की सूखी सब्जियां न केवल बड़ों को पसंद आती है बल्कि बच्चों की भी फेवरेट बन सकते हैं। ऐसे में आप जानें कि कैसे घर पर रहकर आप काले चने की सब्जी बना सकती हैं।
chane ki sabji in hindi
chane ki sabji in hindi

चने सेहत के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। वहीं, काले चने भी पोषण तत्व से भरपूर होते हैं। ऐसे में महिलाएं काले चने से कई प्रकार की डिशेज बना सकती हैं। हालांकि, हम बात कर रहे हैं काले चने की सूखी सब्जी की। घर पर रहकर काले चने से दो प्रकार की सूखी सब्जियां बनाई जा सकती हैं। यह सब्जियां न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि आप बहुत आसानी से घर पर बना सकती हैं। आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर रहकर काले चने से सूखी सब्जियां बना सकती हैम। जानते हैं रेसिपी के बारे में...

काले चने की सूखी सब्जी

गरम मसाला - 1/4 छोटा चम्मच
नमक - ½ छोटा चम्मच या स्वादानुसार

kale chane (2)

टमाटर - 1
कड़ी पता - 5/6
प्याज कट किया हुआ - 1 बड़ा, काले चने - 1 कप
हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून
तेल - 2-3 टेबल स्पून
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
पिंच हींग - 1 से 2
अदरक का टुकड़ा - 1 इंच
हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई) - 2
धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच
अमचूर पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच

काले चने की सूखी सब्जी कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले आप चनों को 6 से 7 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
  • अब आप एक कूकर में काल चने के साथ पानी डालकर 3 से 4 सीटी के लिए तेज गैस पर चढ़ा दें।
  • अब आप तेल को गर्म करने के बाद उसमें जीरा चटकाएं।
  • जब जीरा चटक जाए तो उसमें प्याज डालें। 5 मिनट तक पकाने के बाद जब प्याज सुनहरी हो जाए तो अदरक और टमाटर डाल दें।
  • जब टमाटर गल जाएं तो आप उसमें सारे मसाले जैसे - लाल मिर्च, नमक, धनिया आदि को डाल दें।

kale chane

  • अब 5 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें। फिर आप एक कप पानी के साथ सूखे चने डालें और पकने के लिए रख दें। जब पानी सूख जाए तो आपकी सूखे चने की सब्जी तैयार है।

दूसरा तरीका

  • काले चने की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आप काले चने को पानी में भिगोएं।
  • फिर अगले दिन 4 से 5 सिटी लगाएं। उसके बाद उबाल लें।
  • अब आप एक कढ़ाई में घी डालें और घी के साथ जीरा चटकाएं।
  • जब जीरा अच्छे से चटक जाए तो आप उसमें बारीक कटी हुई प्याज टमाटर डालें।
  • अब जब प्याज सुनहरी और टमाटर गल जाए तो उसमें आप एक चम्मच मलाई डालें।
  • मलाई के साथ उबले हुए चने डालें। अब आप जरूरी मसाले जैसे- हल्दी, लाल मिर्च, नमक, धनिया आदि डालकर अमचूर पाउडर मिलाएं और 10 से 15 मिनट के लिए जब पानी सूख जाए तो आपके चने की सूखी सब्जी तैयार है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP