शरीर के इस अंग पर कभी नहीं आता है पसीना, एक्सपर्ट से जानें कारण

जब गर्मी लगती तो पसीना हर किसी को आता है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है, कि आपको कितनी भी गर्मी क्यों न लग रही हो, होठों पर पसीना कभी नहीं आता है। आइए जानते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-24, 17:21 IST
image

पसीना आना नेचुरल है। यह शरीर के तापमान को नियंत्रित करने का एक नेचुरल तरीका है। जब शरीर का तापमान बढ़ता है, तो पसीने की ग्रंथियां पसीना छोड़ती हैं, ताकि शरीर ठंडा हो सके। हम सभी को गर्मियों के मौसम में बहुत पसीना आता है। अपने महसूस किया होगा की माथा, हथेलियां, पीठ पैर गर्दन... हर जगह पसीना चलता है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि होठों पर कभी पसीना नहीं आता है? क्या आपको मालूम है कि ऐसा क्यों होता है?

दरअसल इसके पीछे बॉडी स्ट्रक्चर का एक अनोखा सीक्रेट है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस बारे में जानकारी दे रहे हैं। एनसीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हम आपका यह जानकारी पहुंचा रहे हैं।

होठों पर कभी पसीना क्यों नहीं आता है?

रिपोर्ट के मुताबिक होंठ की त्वचा बाकी शरीर से बिल्कुल अलग होती है। यह त्वचा दो हिस्सों में बंटी होती है चेहरे की बाहरी त्वचा और अंदर की म्यूकस मेंब्रेन। इसमें ना तो पसीने की ग्रंथियां होती है और ना ही बालों की जड़े।

1 (14)

बता देंगे होठों की त्वचा खास कर होठों का लाल हिस्सा पूरी तरह से एक्राइन और अपोक्राइन (eccrine and apocrine glands) स्वेट ग्रंथि से रहित होते हैं। ये वो ग्रंथियां हैं, जो शरीर के अन्य हिस्सों में पसीना पैदा करती हैं। लेकिन होठों पर उनकी मौजूदगी नहीं होती। इसलिए वहां पर पसीना बिल्कुल भी नहीं आता

बता दे की होंठ की जो त्वचा होती है, वह बेहद पतली होती है। इस पर केराटिन की परत नहीं होती है, जिससे यह बाहरी मौसम के संपर्क में सीधे रहती है।

यह भी पढ़ें-हर वक्त फोन में लगी रहती हैं? हो सकती हैं ये 3 दिक्कतें... दिमाग धीरे-धीरे हो सकता है सुस्त

sweating

इन पर वॉटर कंटेंट कम होता है और त्वचा से पानी के बाहर निकालने की दर ज्यादा होती है। होठों में पसीने की ग्रंथी नहीं होने की वजह से यह जल्दी सूखते हैं और ठंड या गर्म मौसम में होंठ फटने की सम्सया होने लगती है।

यह भी पढ़ें-आपकी यह एक आदत पीरियड्स को कर सकती है डिले, ज्यादातर महिलाएं अनजाने में रोज करती हैं यह गलती

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik, shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP