herzindagi
image

डायबिटीज के मरीज को दोपहर के खाने के बाद सोना क्यों नहीं चाहिए?

अक्सर लोग दोपहर का खाना खाने के बाद नींद जरूर लेते हैं, अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए
Editorial
Updated:- 2024-11-28, 17:16 IST

डायबिटीज एक गंभीर रोग है,जिसे सही लाइफस्टाइल से ही नियंत्रित किया जाता है। इसे नियंत्रित करने में नींद का बहुत बड़ा योगदान होता है। वैसे तो हर किसी को 8 घंटे की क्वालिटी वाली नींद लेनी चाहिए लेकिन शुगर पेशेंट के लिए बहुत ही जरूरी है। हालांकि डायबिटीज के मरीजों को लंच के बाद सोने से बचना चाहिए, आप अगर ऐसा करते हैं तो आज से ही बंद कर दें वरना इससे सेहत पर काफी खराब असर पड़ता है। आइए एक्सपर्ट से समझते हैं कि आखिर डायबिटीज के मरीजों को दोपहर के खाने के बाद सोना क्यों नहीं चाहिए। इस बारे में रेनबो अस्पताल के डॉक्टर विभु कावत्रा ने जानकारी साझा की है।

डायबिटीज के मरीज को दोपहर के खाने के बाद सोना क्यों नहीं चाहिए?

diabetes complications

एक्सपर्ट बताते हैं कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर इंसुलिन का ठीक प्रकार से इस्तेमाल नहीं कर पाता है, या फिर शरीर में इंसुलिन का उत्पादन ही कम हो जाता है। भोजन के बाद शरीर को इंसुलिन की जरूरत होती है ताकि रक्त में ग्लूकोज का स्तर नियंत्रित किया जा सके। जब आप भोजन के बाद सो जाते हैं तो शरीर की पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, और ब्लड शुगर का स्तर अनियंत्रित हो सकता है। इस स्थिति में शरीर अधिक इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है जिससे ब्लड शुगर का स्तर अप-डाउन हो सकता है,ब्लड शुगर लेवल बढ़ भी सकता है। यह हाइपोग्लाइसीमिया यानी की ब्लड शुगर का बहुत कम होने का कारण बन सकता है।

हाइपोग्लाइसीमिया की स्थिति में चक्कर, कमजोरी, सिर दर्द और यहां तक की बेहोशी हो सकती है। यही वजह है कि दोपहर में खाना खाने के बाद सोने से बचना चाहिए। खाने के बाद थोड़ा बहुत टहल कर या किसी भी तरह की हल्की फुलकी फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए, इससे डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-क्या शुगर का सेवन करने से एंग्जायटी ट्रिगर होती है?

afternoon nap

एक्सपर्ट बताते हैं कि सिर्फ शुगर के मरीज ही क्यों बाकी हेल्दी लोगों को भी दोपहर में खाना खाने के बाद तुरंत सोने से बचना चाहिए। वरना इससे और भी तरह की दिक्कतें हो सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

  • पाचन पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है
  • वजन बढ़ने का खतरा
  • नींद की गुणवत्ता पर असर
  • मेटाबॉलिज्म में कमी


यह भी पढ़ें-हमेशा फूला हुआ रहता है पेट? हो सकती हैं ये 5 वजहें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।