ऐसे लोगों को होता है हाई बीपी का अधिक खतरा

आजकल लोग तेजी से हाई बीपी के शिकार हो रहे हैं। आइए जानते हैं किन लोगों को हाई बीपी का खतरा ज्यादा रहता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-17, 14:09 IST
who is at strongest risk for high blood pressure

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आजकल आम हो चुकी है। पहले यह बड़े बुजुर्गों में देखी जाती थी लेकिन अब युवा नौजवान भी हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है। वैसे तो यह एक आम समस्या है लेकिन इस पर ध्यान ना दिया जाए तो यह एक गंभीर स्थिति बन सकती है। जिसके कारण हार्ट अटैक, नसों का डैमेज होना और यहां तक की यह मृत्यु का कारण भी बन सकता है, इसलिए जरूरी है कि ब्लड प्रेशर को हमेशा कंट्रोल में ही रखा जाए।

वहीं कुछ लोगों का सवाल होता है कि आखिर कौन लोग हैं जिन्हें बीपी का खतरा ज्यादा होता है इस विषय पर हमने हेल्थ कोच और न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका सेहरावत जी से बात की उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर जारी कर इस बारे में जानकारी दी है तो चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

किन लोगों को होता है हाई बीपी का अधिक खतरा?

  • ओवर वेट लोगों को हाई बीपी का अधिक खतरा रहता है। अतिरिक्त वजन आपके हृदय और रक्त वाहिकाओं पर प्रभाव डालता है। इस कारण ब्लड का सर्कुलेशन ठीक नहीं हो पाता है वहीं रक्त को पंप करने में हृदय को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
  • वहीं जो लोग फिजिकली कम एक्टिव होते हैं उन्हें भी हाई बीपी का खतरा अधिक रहता है। सेडेंटरी लाइफ के कारण नसों में स्टिफनेस आ जाती है जिसके कारण ब्लड का सर्कुलेशन ठीक प्रकार से नहीं हो पाता है।
  • जिन लोगों को डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है उनकी नसें डैमेज होने लगती है, कोलेस्ट्रॉल में नसों में प्लाक जमने लगता है जिससे ब्लड का फ्लो सही नहीं हो पाती है।
  • वहीं जिन लोगों के परिवार मे किसी को हाई बीपी की समस्या रही है उन्हें भी हाई बीपी हो सकता है।जंक, प्रोसेस्ड और अनहेल्दी फूड्स, शराब और स्मोकिंग करने वाले लोग को भी हाई बीपी का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें-बीपी के मरीजों के लिए टहलना क्यों जरूरी होता है?

ऐसे करें बचाव

high bp ()

  • पोषक तत्वों से भरपूर और संतुलित आहार लें
  • एक्सरसाइज करें
  • हेल्दी वेट मेंटेन रखें
  • 7 से 8 घंटे की नींद लें।
  • हेल्दी फैट्स का सेवन करें
  • नमक और मसाले वाले खाने से बचें।
  • शराब और सिगरेट से दूर रहें।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP