बीपी के मरीजों के लिए टहलना क्यों जरूरी होता है?

हाई बीपी के मरीजों को हर रोज कुछ मिनट तक पैदल चलना चाहिए,इससे रक्त वाहिकाएं हेलदी होती हैं और बीपी को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-16, 17:24 IST
How long to walk to reduce blood pressure

खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान का नतीजा है कि आज हर दूसरा व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है। हाई बीपी को अगर कंट्रोल न किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। दरअसल उच्च रक्तचाप शरीर की धमनियों को प्रभावित करती है। धमनियों की दीवारों पर रक्त का दबाव लगातार बहुत अधिक होता है। रक्त पंप करने के लिए दिल को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इसके कारण हार्ट स्ट्रोक,हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

वहीं हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए अक्सर डॉक्टर एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। अगर आप एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं तो आप सिर्फ वॉक करके भी बीपी को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं बीपी मरीजों के लिए टहलना कैसे फायदेमंद हो सकता है।

बीपी के मरीजों के लिए टहलना क्यों जरूरी होता है?

high bp can cure by walking

एनसीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हर रोज कुछ देर टहलने से बीपी कंट्रोल करने में मदद मिलती है। जब आप टहलते हैं तो इससे रक्त वाहिका की कठोरता कम होती है। इससे रक्त अधिक आसानी से प्रवाहित हो सकता है। दिन में अगर आप तीन बार 10-10 मिनट भी पैदल चलते हैं तो इससे रक्तचाप को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। इससे दिल को भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है और ऐसे दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है।

वहीं हाई बीपी के लिए कहीं न कहीं तनाव जिम्मेदार होता है। जब आप अच्छे वातावरण में टहलते हैं तो इससे न्यूरो केमिकल्स जैसे एंडोर्फिंस निकलता है। इससे आपको सुखद एहसास होता है।

यह भी पढ़ें- -40 की उम्र के बाद डाइट में शामिल करें यह हर्ब, कम होगा हार्ट अटैक का खतरा

इन बातों का रखें ध्यान

high bp control tips

  • स्मोकिंग से दूरी बनाएं
  • हाइड्रेट रहें
  • बैलेंस्ड डाइट लें
  • नमक और चीनी का सेवन कम करें
  • वजन कम करें

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP