खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान का नतीजा है कि आज हर दूसरा व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है। हाई बीपी को अगर कंट्रोल न किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। दरअसल उच्च रक्तचाप शरीर की धमनियों को प्रभावित करती है। धमनियों की दीवारों पर रक्त का दबाव लगातार बहुत अधिक होता है। रक्त पंप करने के लिए दिल को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इसके कारण हार्ट स्ट्रोक,हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
वहीं हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए अक्सर डॉक्टर एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। अगर आप एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं तो आप सिर्फ वॉक करके भी बीपी को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं बीपी मरीजों के लिए टहलना कैसे फायदेमंद हो सकता है।
एनसीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हर रोज कुछ देर टहलने से बीपी कंट्रोल करने में मदद मिलती है। जब आप टहलते हैं तो इससे रक्त वाहिका की कठोरता कम होती है। इससे रक्त अधिक आसानी से प्रवाहित हो सकता है। दिन में अगर आप तीन बार 10-10 मिनट भी पैदल चलते हैं तो इससे रक्तचाप को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। इससे दिल को भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है और ऐसे दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है।
वहीं हाई बीपी के लिए कहीं न कहीं तनाव जिम्मेदार होता है। जब आप अच्छे वातावरण में टहलते हैं तो इससे न्यूरो केमिकल्स जैसे एंडोर्फिंस निकलता है। इससे आपको सुखद एहसास होता है।
यह भी पढ़ें- -40 की उम्र के बाद डाइट में शामिल करें यह हर्ब, कम होगा हार्ट अटैक का खतरा
यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।