इस विटामिन की कमी के चलते आप हो सकती हैं डायबिटीज की शिकार

डायबिटीज एक गंभीर रोग है, जो खराब खानपान के साथ ही कुछ विटामिन की कमी के चलते भी ऐसा होता है। आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट से
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-02, 23:42 IST
image

डायबिटीज एक गंभीर रोग है। पहले के जमाने में कुछ-कुछ लोगों को ही यह बीमारी हुआ करती थी, लेकिन आजकल यह बीमारी काफी ज्यादा आम हो गई है। मानो हर घर में एक व्यक्ति इस बीमारी से जूझ रहा है। इसके पीछे कारण है हमारा खराब खानपान। लेकिन एक और कारण है, जो इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है। एक खास विटामिन की कमी। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा... हमारे शरीर में कई तरह के विटामिन होते हैं,जो अलग-अलग कार्यों को करने के लिए होते हैं। ऐसा ही एक विटामिन है, विटामिन डी। आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।डॉ. पी वेंकट कृष्णन, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

क्या विटामिन डी की कमी से डायबिटीज होता है?

which vitamin linked to diabetes risk

अब तक हम लोग विटामिन डी को बोन हेल्थ से जोड़ते हैं और एकदम सच है, कि विटामिन डी हमारी हड्डियों के लिए बेहद जरूरी है। इसके अलावा भी शरीर में इसके कई योगदान हैं।यह शरीर में इंसुलिन के उत्पादन और उसके असर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे शरीर में इंसुलिन, जो होता है वह रक्त में मौजूद शुगर को कोशिकाओं के अंदर ले जाने में मदद करता है, ताकि ऊर्जा मिल सके। लेकिन जब शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है तो इंसुलिन अपना काम ठीक से नहीं कर पाता है। रक्त में शुगर का स्तर बढ़ने लगता है और इसी से आप डायबिटीज की ओर जा सकते हैं।

जिन लोगों को विटामिन डी की कमी होती है, उनकी कोशिकाएं इंसुलिन के प्रति कम संवेदनशील हो जाती है और डायबिटीज होने का खतरा उन लोगों की तुलना में अधिक हो जाता है, जिनके शरीर में विटामिन डी पर्याप्त मात्रा में होता है।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज के मरीजों को पैरों में घाव क्यों हो जाते हैं?

विटामिन डी की कमी पूरी करने के लिए क्या करें?

closeup-shot-doctor-with-rubber-gloves-taking-blood-test-from-patient

  • धूप में कम से कम हर रोज 10 से 15 मिनट बैठें
  • फैटी फिश का सेवन करें
  • अंडे की जर्दी खाएं।
  • मशरूम
  • फोर्टिफाइड डेयरी प्रोडक्ट्स

यह भी पढ़ें-थायराइड से जुड़े इन मिथकों पर आप भी करती हैं भरोसा? जानें सच्चाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP