डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है। इसका कोई इलाज नहीं है। अगर आप इसे कंट्रोल नहीं करती हैं, तो आप कई और गंभीर बीमारियों से घिर सकती हैं। अक्सर डायबिटीज के मरीजों के पैर में घाव बनने लगते हैं। यह घाव ऐसे बनते हैं, जिसका ठीक होना काफी मुश्किल हो जाता है। इसे डायबिटिक फुट के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा होता क्यों है। डॉक्टर प्रियंका सहरावत ने इस बारे में जानकारी दी है।
डियबिटीज के मरीजों को पैरों में घाव क्यों हो जाते हैं?
View this post on Instagram
एक्सपर्ट बताती हैं कि यह समस्या तब होती है जब किसी का डायबिटीज कंट्रोल से बाहर हो जाता है। एक्सपर्ट आगे बताती हैं कि डायबिटीज में नसें क्षतिग्रस्त होने लगती हैं। इसे डायबिटिक न्यूरोपैथी के नाम से जाना जाता है। नसों के डैमेज होने पर पैरों में सुन्नपन आ जाता है, जिससे चोट या दर्द का एहसास मरीज को पता नहीं चलता है। जैसे किसी मरीज को पैर में कुछ गड़ जाए या चोट लग जाए, तो मरीज को महसूस ही नहीं होगा। जब चोट पर ध्यान नहीं जाता है, तो यह धीरे-धीरे एक बड़े घाव में बदल जाता ह।
मधुमेह रक्त वाहिकाओं को भी नुकसान पहुंचाता है।रक्त वाहिकाओं में प्लाक बनने लगता है, जिससे खून का बहाव बाधित होता है। जब पैरों तक पर्याप्त खून नहीं पहुंच पाता है, तो कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं, जिससे कोई छोटी चोट भी लगती है, तो घाव का रूप ले लेती है। खराब रक्त संचार घावों को भरने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है, जिससे डायबिटीज फुट का खतरा बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें-Stress Hormone कोर्टिसोल को सिर्फ 30 दिनों में कैसे कम करें? जानें
जब मधुमेह बढ़ा हुआ रहता है, तो शरीर में ग्लूकोज के कुछ ऐसे उत्पाद बनते हैं, जो सूजन को बढ़ा देते हैं। यह सूजन शरीर के अलग अलग हिस्सों में होती है और घावों को भरने की प्राकृतिक प्रक्रिया को बाधित करती है।
यह भी पढ़ें-पेट के कैंसर का पहला संकेत क्या है? एक्सपर्ट से जानें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों